सुहागरात पर दुल्हन फोन पर कर रही थी ऐसी बात… कमरे के बाहर से सुनकर उल्टे पांव भागा दूल्हा, पहुंचा सीधे पुलिस के पास

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक युवक के साथ शादी के नाम पर धोखा हो गया. सात फेरे लेने के अगले दिन उसने दुल्हन का घूंघट उठाया तो पता कि ये लड़की वो नहीं है, जिसे दिखाकर उसकी शादी तय की गई थी. दूल्हा पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लड़की पहले से ही शादीशुदा है. मालूम चला कि इस शादी का सौदा 11 लाख रुपए में तय हुआ था. इसमें से 5.75 लाख रुपए लड़की के पिता को दिए गए. बाकी की रकम 5 लाख 25 हजार रुपए कालू सिंह नाम के दलाल को दी गई.
जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये मामला जिले के लीमा चौहान थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव का है. यहां के रहने वाले कमल सिंह सोंधिया की शादी सुसनेर की रहने वाली लड़की से तय हुई थी. 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कराई गई थी. वह जेवर और पैसा लेकर भागने की फिराक में थी.
सुहागरात पर कर रही थी फोन पर बात
पीड़ित दूल्हा कमल की ओर से पुलिस को बताया गया कि शादी के बाद सुहागरात पर जब वह कमरे में गया तो दुल्हन किसी से फोन पर बात कर रही थी. वह कह रही थी कि घर वालों और कमल को नींद की गोलियां खिलाकर जेवर और पैसे लेकर भाग जाएगी. कमल ने अपनी नई नवेली दुल्हन की बातें सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शक होने पर वह उसके पास गया और उसका घूंघट उठाया. दुल्हन का चेहरा देखकर वह हैरान रह गया.
रेप केस में फंसाने की धमकी
कमल ने बताया कि यह वह लड़की नहीं थी, जिसे दिखाकर उसकी सगाई की गई थी. उसने बताया कि जब इस मामले में उसने केस दर्ज करने के बारे में कहा, तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी भी दी. कमल ने जब दुल्हन से पूछा तो पहले उसने इन सभी आरोपों से इनकार किया, फिर उसने पूरी बात बताई. उसने बताया- कि वह राधा नहीं, बल्कि सलोनी है. वह बिल्लोद के पास की रहने वाली हाउ और पहले से शादीशुदा है.
जेवर और नगदी लूटने की थी साजिश
उसने बताया कि वह जोरावर सिंह, उसकी पत्नी, कालू सिंह, बालू सिंह और उसने खुद मिलकर उसे फंसाया है. जोरावर ने योजना बनाकर रुपए ऐंठे हैं. उसने भोपाल के एक युवक और महिला के साथ मिलीभगत कर उसे यहां भेजा है. उसने बताया कि जोरावर सिंह ने कहा था कि घर से जेवरात व रुपए लूटकर आ जाना. इसके बाद 15 अप्रैल को पुलिस को मामले की शिकायत की. लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया, इसमें मुख्य षड्यंत्रकारी बिचौलिया कालू सिंह और बालू सिंह है. इन्होंने सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी से मिलकर पहले उनकी बेटी को दिखाकर संबंध करवाया.
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
भोपाल निवासी शरीक खान नाम के व्यक्ति से लड़की का इंतजाम करने को कहा. शरीक ने खंडवा जिले के किल्लोद बिल्लोद तहसील हरसूद के रहने वाले पति-पत्नी से बात की, ये दंपती वर्तमान में इटारसी में रहते है. पति जितेंद्र गोंड की मिलीभगत से उसकी पत्नी सलोनी गोंड को दुल्हन बनाकर दूसरी शादी करवा दी. पुलिस ने अब तक दुल्हन बनी सलोनी गोंड, उसके पति जितेंद्र गोंड, भोपाल निवासी शरीक खान, दलाल कालू सिंह और बालू सिंह को हिरासत में ले लिया है. सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर इन्हें जेल भेज दिया गया है. जबकि सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी अभी फरार है.