April 24, 2025 9:03 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
छत्तीसगढ़

ट्रेन पकड़ने की जल्दी में टिकट काउंटर पर छूटे 170 रुपये, रेलवे ने निकाला पता… फिर यात्री को वापस लौटाए

रायपुर रेलवे स्टेशन से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक यात्री ने ट्रेन पकड़ने की खातीर टिकट काउंटर पर अपने पैसे छोड़ दिए. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने उस व्यक्ति से संपर्क किया और उसके पैसे लौटा दिए.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति टिकट काउंटर पर अपने 170 रुपये छोड़कर ट्रेन पकड़ने चला गया. इसके बाद रेलवे ने उससे संपर्क साधा और उसके पैसे लौटा दिए. रायपुर रेलवे स्टेशन पर ये घटना सोमवार को हुई. यात्री का नाम संजय सिंदवानी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार संजय हाइकोर्ट विलासपुर में अधिवक्ता हैं.

संजय सोमवार को हाइकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे. उनको छत्तीगढ़ एक्सप्रेस पकड़नी थी. इसलिए वो टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े हो गए. टिकट लेने में उनका नंबर दूसरा था, लेकिन टिकट लेने उनको 25 मिनट लग गए. दरअसल, टिकट लेने के लिए उन्होंने काउंटर पर 500 रुपये दिए, लेकिन टिकट 320 रुपये की थी तो टिकट काउंटर पर महिला कर्मचारी ने छुट्टे न होने की बात कहकर संजय से 30 रुपये चेंज लाने की बात कही.

रुपये काउंटर पर छोड़ पकड़ ली ट्रेन

संजय बहुत कोशिशों के बाद भी 30 रुपये का चेंज नहीं दे पाए. उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ गई थी. उनको ट्रेन पकड़नी थी. इललिए उन्होंने बचे हुए 170 रुपये टिकट काउंटर पर ही छोड़ दिए और ट्रेन में चढ़ गए. हालांकि रास्ते में उन्होंने 139 नंबर पर रेलवे के अधिकारियों के पास शिकायत कर दी. शिकायत मिलने पर रेलवे के अधिकारियों ने जांच शुरू की. दूसरी ओर संजय ने बिल्हा रेलवे स्टेशन पर उतरे. उन्होंने अपना हाईकोर्ट का काम पूरा किया. फिर शाम को वो रायपुर लिए छत्तीसढ़ एक्सप्रेस पकड़ने दोबारा बिल्हा रेलवे स्टेशन पहुंचे.

यात्री को रेलवे ने वापस लौटाए पैसे

बिल्हा रेलवे स्टेशन पर ही उनको रेलवे के ओर से एक अधिकारी का फोन आया, जिसने संजय को ये बताया कि उन्होंने जो शिकायत की थी. जांच में वो सही पाई गई है. इसके बाद संजय ने रायपुर रेलवे स्टेशन पर जो 170 रुपये छोड़े थे वो उनको रेलवे अधिकारी ने बिल्हा रेलवे स्टेशन के काउंटर से वापस दिलवा दिए.

Related Articles

Back to top button