बदल गया आपके शहर के Railway Station का नाम! Ticket Book करने से पहले पढ़ें…

रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने 2 बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का फैसला किया है। कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मांग के लिए उक्त बदलाव किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन और इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलने की प्रक्रिया को रेलवे ने मंजूरी दे दी है और संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दे दी गई है। मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन रखा जाएगा।
बता दें कि नए नामों को जल्द ही रेलवे के सभी प्लेटफॉर्म, टिकट, वेबसाइट और मोबइल ऐप पर अपडेट कर दिया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को आग्रह किया जाता है कि टिकट बुक करते समय नए नाम का ध्यान रखें। अगर किसी को कोई कन्फ्यूनजन हो तो रेलवे पूछताछ केंद्र से जानकारी ले सकते है।