April 24, 2025 12:35 pm
ब्रेकिंग
राज्यपाल श्री रमेन डेका को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया “आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया”: मुख्यमंत्री साय राज्यपाल श्री रमेन डेका का जशपुर हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले श्री मिरानिया को दी श्रद्धांजलि फरसाबहार में उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री से की मुल... स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं ग्राम पंचायतों का नेतृत्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया गया* दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो महिला खिलाड़ियों ने नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्र... छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजग... छत्तीसगढ़ में सात सितारा हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं में औरिया ग्रुप की रुचि, मुख्यमंत्री से की निवेश पर...
सुरगुजा संभाग

जशपुर की आत्मा जल रहा है, अधिकारी सो रहे हैं: यू. डी. मिंज

पूर्व विधायक यू. मिंडी. ज ने वन विभाग पर साधा निशाना

जशपुर में बढ़ते तापमान, सूखते जलस्रोतों और वन कटाई पर उठाए गंभीर सवाल*

कुनकुरी।

जिले में लगातार बढ़ते तापमान और बेतहाशा जंगल कटाई पर पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने वन विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जशपुर जल रहा है और जिम्मेदार अधिकारी केवल AC कमरों में आराम कर रहे हैं।

यू. डी. मिंज ने कहा— “जंगलों की अंधाधुंध कटाई से जशपुर का पारिस्थितिकी संतुलन बिगड़ गया है। 45 डिग्री तापमान पार कर चुका है, जलस्रोत सूख रहे हैं, वन्यजीव बेहाल हैं और आमजन झुलस रहे हैं। मगर वन विभाग आंख मूंदे बैठा है।”

 

उन्होंने कहा— “डीएफओ से लेकर फॉरेस्ट गार्ड तक सब बस खानापूर्ति कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार, चमचागिरी और कमीशनखोरी में व्यस्त हैं। जंगल के रक्षक ही अब विनाश के सौदागर बन चुके हैं।”

 

यू. डी. मिंज का आरोप है कि— “वन विभाग अब जंगल की रक्षा नहीं, बल्कि जंगल में निर्माण कार्य और मुनाफे की योजनाओं में व्यस्त है। खुलेआम पेड़ों की कटाई हो रही है, पर अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।”

 

उन्होंने चेतावनी दी— “यदि यही हालात रहे तो जशपुर गंभीर जल संकट और पर्यावरणीय आपदा की ओर बढ़ जाएगा। मैं इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठूंगा। यह सिर्फ एक बयान नहीं, एक जनआंदोलन की शुरुआत है।”

 

मिंज ने यह भी कहा- “वन्य जीवों का जीवन खतरे में है, नदियां और नाले सूखने लगे हैं, मगर विभाग के पास कोई जवाबदेही नहीं है। 365 दिन अफसरों की नींद नहीं टूटती और जंगल की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।”

 

और फिर उन्होंने एक दर्दभरी बात कही— “जशपुर की आत्मा यहां के खूबसूरत वनों में विचरण करती है। आज जब ये जंगल जल रहे हैं, तो समझ लीजिए — जशपुर की आत्मा जल रही है।”

 

जनता से किया आह्वान— “मैं जशपुरवासियों से अपील करता हूं—अब समय आ गया है कि हम जंगल, जल और जीवन की रक्षा के लिए एकजुट हों। अगर हम अब नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button