August 6, 2025 4:58 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

सूरज बरपाएगा कहर! दिल्ली-यूपी में हीटवेव की चेतावनी, राजस्थान, एमपी, हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में पिछले दिनों हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन फिर से बढ़ते तापमान ने मश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग इलाकों में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की बात कही थी. वहीं कुछ इलाकों में लू चलने की भी भविष्यवाणी की है. दिल्ली-यूपी में तापमान बढ़ने से लोगों की भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

आईएमडी के मुताबिक, 22 से 24 अप्रैल को दक्षिण यूपी और एमपी के कई जिलों में लू चलने की संभावना है. वहीं 23 से 24 अप्रैल को राजस्थान, हरियाणा और 22-23 अप्रैल के दौरान विदर्भ में लू चलने की संभावना है. आईएमडी के देश के इन इलाकों के लोगों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को गर्मी से बचने की सलाह दी है.

वहीं पूर्वोत्तर में मंगलवार से भारी बारिश का एक नया दौर देखने को मिल सकता है, जबकि पूर्वी भारत में अलगले चार दिनों में तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

फिर बरसेगी गर्मी

8 अप्रैल के आसपास भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिला था, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. इसके बाद 9 से 12 अप्रैल तक बदले मौसम के कारण तापमान में गिरावट आने से लोगों की भीषण गर्मी से राहत मिली थी. वहीं रविवार को महाराष्ट्र का चंद्रपुर 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा.

इस सप्ताह कितना रहेगा तापमान?

इस सप्ताह दिल्ली में भी तापमान बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 40 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और भी वृद्धि देखने को मिल सकती है. पिछले सप्ताह बारिश और बादल छाए रहने की वजह से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी. लेकिन आर्द्रता का स्तर बढ़ गया.

आईएमडी ने बीते दिन सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्यियस रहने का अनुमान लगाया था. वहीं कई इलाकों में आंधी, बारिश और धूल भरी हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था.

Related Articles

Back to top button