August 3, 2025 9:09 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
बिलासपुर संभाग

यात्रियों की सुविधा और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है मंडल रेल प्रशासन !

ओवरचार्जिंग की शिकायत पर उसलापुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार पर की गई निलंबन की कार्रवाई |

बिलासपुर – 23 अप्रैल 2025

बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा और अधिकारों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहा है। साथ ही यात्रियों को बेहतर,सुरक्षित और पारदर्शी सुविधाएं प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है । इसी क्रम में उसलापुर स्टेशन के पार्किंग ठेकेदार द्वारा यात्रियों से अनुचित तरीके से शुल्क वसूले जाने जैसी शिकायतें प्राप्त हो रही थीं । साथ ही निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था |
उसलापुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग शुल्क को लेकर यात्रियों द्वारा की जा रही ओवरचार्जिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से केवल 3 महीने के अल्प अवधि में ही निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 01 दिसंबर 2024 को उसलापुर स्टेशन के तत्कालीन पार्किंग ठेकेदार पर भी ओवरचार्जिंग की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई थी |
मंडल रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को पारदर्शिता बनाए रखने हेतु लगातार निगरानी रख रहा है | यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की अनियमितताओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सिंह ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग या अन्य अनियमितता की सूचना तत्काल रेल प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button