April 24, 2025 4:14 pm
ब्रेकिंग
भोपाल के भेल कारखाने में कचरे में लगी आग, कई किमी दूर से दिख रहा धुआं... ऑयल टंकियों में धमाके की सू... एमपी हाईकोर्ट ने गूगल, एपल, माइक्रोसाफ्ट और शाओमी को भेजा नोटिस, डाटा चुराने का लगा है आरोप माता-पिता मुझे सोशल मीडिया नहीं चलाने देते… कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची बच्ची एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 मई में हो सकता है घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार शहडोल में किराना दुकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बाहर निकले शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धा... इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत
बिलासपुर संभाग

बिलासपुर-काचीगुडा- बिलासपुर के मध्य 08 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विशेष पहल

बिलासपुर – 23 अप्रैल 2025

ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-काचीगुडा-बिलासपुर के मध्य 08 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 08263 बिलासपुर-काचीगुडा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से 12 19, 26 मई व 02 जून 2025 को (04 फेरा) प्रत्येक सोमवार को चलेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08264 काचीगुडा-बिलासपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, काचीगुडा से 13, 20, 27 मई व 03 जून 2025 को (04 फेरा) प्रत्येक मंगलवार को चलेगी | इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़ ,गोंदिया एवं वडसा स्टेशनों में दिया गया है |
गाड़ियों की समय सारिणी –
08263 बिलासपुर-काचीगुडा साप्ताहिक समर स्पेशल बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार को 10.05 बजे रवाना होगी तथा भाटापारा आगमन 10.43 बजे, प्रस्थान 10.45 बजे, रायपुर आगमन 11.40 बजे, प्रस्थान 11.45 बजे, दुर्ग आगमन 12.40 बजे, प्रस्थान 12.45 बजे, राजनादगाँव आगमन 13.09 बजे, प्रस्थान 13.11 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 13.34 बजे, प्रस्थान 13.36 बजे, गोंदिया आगमन 14.35 बजे, प्रस्थान 14.45 बजे एवं वडसा आगमन 15.58 बजे, प्रस्थान 16.00 बजे तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये होते हुये दूसरे दिन 01.30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी | इसी प्रकार 08264 काचीगुडा-बिलासपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से प्रत्येक मंगलवार को 04.30 बजे रवाना होगी तथा तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये वडसा आगमन 14.30 बजे, प्रस्थान 14.35 बजे, गोंदिया आगमन 16.15 बजे, प्रस्थान 16.25 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 17.28 बजे, प्रस्थान 17.30 बजे, राजनादगाँव आगमन 18.05 बजे, प्रस्थान 18.07 बजे, दुर्ग आगमन 18.50 बजे, प्रस्थान 18.55 बजे, रायपुर आगमन 19.30 बजे, प्रस्थान 19.35 बजे, भाटापारा आगमन 20.25 बजे, प्रस्थान 20.27 बजे तथा 21.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी |
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 09 स्लीपर, 02 एसी-III, 01 एसी-II, 01 एसी-III सह एसी-II, 01 एसी-I सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
वाणिज्यिक ठहराव –
रास्ते में ये गाडियाँ दोनों दिशाओं में भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा चांदाफोर्ट, बल्लारशाह, शिरपुर कागजनगर, मंचियाल, रामागुंडा, काजीपेट, चर्लपल्लि, मलकाजगिरि स्टेशनों पर रुकेगी |
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

बलौदा समपार रेल लाईन मरम्मत कार्य हेतु बंद रहेगी |

बिलासपुर :- 23 अप्रैल 2025

रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत जांजगीर नैला-अकलतरा स्टेशनों के मध्य किमी 677/01-03 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 345 (बलौदा फाटक) में दिनांक 24 अप्रैल (गुरुवार) 2025 से दिनांक 28 अप्रैल (सोमवार) 2025 तक रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक रेल लाईन मरम्मत कार्य करने का निर्णय लिया गया है।
सड़क मार्ग से यातायात करने वालों की विशेष सुविधा हेतु इस कार्य को रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे के मध्य किया जाएगा | अतः यह फाटक उपरोक्त तिथियों में केवल रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक बंद रहेगी तथा बाकी समय सड़क यातायात के लिए खुली रहेगी |
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सड़क यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग कन्हाईबंद सबवे (LHS) से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button