August 3, 2025 10:16 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
हिमाचल प्रदेश

सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ा अटैक क्यों है सिंधु का जल रोकना…पाकिस्तान के इस बड़े नेता ने बताई पूरी बात

पहलगाम अटैक के बाद इस्लामाबाद से लेकर दिल्ली तक पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा थी, लेकिन भारत ने सिंधु जल संधि तोड़कर उससे भी बड़ा एक्शन आतंकियों के आका पाकिस्तान पर ले लिया है. यह बात खुद पाकिस्तान के बड़े नेता कह रहे हैं. दरअसल, भारत ने 1960 के सिंधु जल संधि को तोड़ने का फैसला किया है. इस फैसले से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है.

समा टीवी से बात करते हुए हैदराबाद में सिंध तरक्की पसंद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. कादिर मगसी ने कहा है कि इस फैसले से पाकिस्तान में गृह युद्ध छिड़ जाएगा. लोग एक दूसरे का सिर फोड़ देंगे. भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक न कर यह फैसला लिया है, जो पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा.

मगसी के मुताबिक सिंधु के जल को लेकर पहले से ही पाकिस्तान के दो बड़े प्रांत सिंध और पंजाब आमने-सामने हैं. लोग सड़कों पर लड़ रहे हैं और अब भारत ने यह फैसला कर पाकिस्तान को पस्त कर दिया है. जल संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लोग अब अपनों से ही लड़ेंगे. पाकिस्तान के पंजाब में 12 करोड़ और सिंध में 5 करोड़ की आबादी है.

पाकिस्तान में पानी का संकट

सिंधु नदी से हर साल औसतन 180 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी बहता है, जिसका 80 फीसद इस्तेमाल पाकिस्तान करता है. 20 फीसद पानी का इस्तेमाल भारत करता है. इन दिनों में पाकिस्तान में पानी का संकट है. पाकिस्तान के पास रिजर्व में सिर्फ 30 दिनों का पानी है. पंजाब और सिंध पहले से ही पानी के बंटवारे को लेकर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

पाकिस्तान की 4.7 करोड़ एकड़ जमीन की सिंचाई सिंधु नदी के पानी से ही होती है. वहीं सिंधु के पानी के जरिए ही पाकिस्तान बिजली उत्पादन भी करता है. ऐसे में अगर सिंधु जल पर रोक लगता है तो पाकिस्तान में बड़ा संकट आएगा.

पहले से कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है. यही वजह है कि पाकिस्तान के बड़े नेताओं ने इसे गंभीर झटका बताया है.

2016 और 2019 में सर्जिकल स्ट्राइक

2016 और 2019 में भारत पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है. 2016 के सर्जिकल स्ट्राइक में भारत ने पाकिस्तान के 245 आतंकियों को मार गिराया था. 2019 में पुलवामा के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना ने 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था.

इस बार भी पहलगाम के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा थी. उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि उसकी कल्पना भी वे लोग नहीं कर पाएंगे. पीएम मोदी ने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है.

Related Articles

Back to top button