April 24, 2025 6:20 pm
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला...दैनिक समाचार पत्र जशपुरांचल में दैनिक, साप्ताहिक... सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला राज्यपाल श्री रमेन डेका की अध्यक्षता में आज जिलास्तर के अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक...दैनिक समाचा... अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु लालगढ़-पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3... 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों को एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि ... दैनिक समाचार प... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी भारत-पाकिस्तान पर रूसी मीडिया का दावा, कहा- दो न्यूक्लियर देशों में कुछ बड़ा होने वाला है
लाइफ स्टाइल

रात में आम क्यों नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया हो सकते हैं ये नुकसान

आम को फलों का राजा कहा जाता है. यह गर्मियों में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला फल है. इसमें विटामिन A, C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल शुगर भरपूर मात्रा में होती है. हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार आम का सेवन दिन में करना लाभकारी होता है, लेकिन रात में इसे खाने से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

डायटीशियन आइना सिंघल कहती हैं कि ज्यादातर लोग आम को सुबह या दोपहर के समय खाना पसंद करते हैं. वहीं, कुछ लोग इसे रात को खाते हैं. लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि रात के समय आम खाने से बचना चाहिए. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि रात के समय आम खाने से हेल्थ को क्या नुकसान हो सकते हैं.

डाइजेशन

रात के समय शरीर की पाचन क्रिया धीमी हो जाती है. ऐसे में अगर आम जैसा भारी और मीठा फल खाया जाए, तो उसे पचाना मुश्किल हो सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इससे गैस, अपच, पेट दर्द और भारीपन की समस्या हो सकती है.

ब्लड शुगर बढ़ना

आम में नेचुरल शुगर (फ्रक्टोज़) काफी अधिक होती है. रात में आम खाने से ब्लड शुगर अचानक बढ़ सकता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. सोने से पहले ऐसी चीजें खाना जिनमें हाई शुगर हो, इंसुलिन संवेदनशीलता को भी प्रभावित कर सकता है.

वेट बढ़ना

आम में कैलोरी और शुगर दोनों ज्यादा पाई जाती हैं.रात को इसे खाने के बाद शरीर को कैलोरी बर्न करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता, क्योंकि रात में हम शारीरिक गतिविधि नहीं करते. ऐसे में यह फैट के रूप में शरीर में जमा हो सकता है और वजन बढ़ा सकता है.

नींद में दिक्कत

आम खाने से शरीर में एनर्जी का स्तर बढ़ जाता है, जिससे शरीर पूरी तरह आराम की स्थिति में नहीं आ पाता. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर सोने से पहले आम खाया जाए, तो इससे नींद में खलल हो सकता है. ऐसे में नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है.

Back to top button