April 25, 2025 4:19 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
दिल्ली/NCR

कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम

इन दिनों के देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. साथ ही लू भी चल रही है. कई राज्यों में लू को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने आज भी देश भर के मौसम का पूर्वानूमान जारी किया है. उत्तर भारत के मौसम कि बात करें तो यहां लू के हालात बने रहेंगे. वहीं पहाड़ी राज्यों में हल्की बरसात और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम गर्म और शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से आज देश की राजााधानी में दोपहर के समय लू चलने की चेतावनी की जारी की गई है. राज्य में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

यूपी-एमपी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज भी भीषण गर्मी जारी रहेगी. हालांकि, पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. वही पश्चिमी यूपी में लू के हालात बने रहेंगे. लखनऊ , कानपुर और आगरा जैसे जिलों में पारा 40 डिग्री पार जा सकता है. वहीं मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी. हालांकि राज्य के कुछ जिले जो छत्तीसगढ़ की सीमा से जो लगे हैं वहां हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.

बिहार-झारखंड़ के कुछ इलाकों में होगी बारिश

बिहार में आज मौसम मिला जुला रहने वाला है. राज्य के पटना, गया और भागलपुर जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्चिमी चंपारण, किशनगंज और अररिया में हल्की बारिश और आंधी चल सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना है. रांची और जमशेदपुर में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

राजस्थान में पड़ेगी भीषण गर्मी

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. राज्य के कुछ शहरों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में लू चल सकती है और रात को भी मौसम गर्म रह सकता है. राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में हल्के बादल देखने को मिल सकते हैं. हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि बारिश की संभावना न के बराबर है.

पहाड़ी इलाकों का मौसम रहेगा सुहाना

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर बारिश या बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और गुलमर्ग में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और लाहौर स्पीति में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में भी आज बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की संभावना है.

Related Articles

Back to top button