August 6, 2025 5:48 pm
ब्रेकिंग
पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ
मध्यप्रदेश

विजय शाह से उमा भारती ने की इस्तीफे की मांग, कहा- उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिदा कर रहा

भोपाल : कर्नल कुरैशी के बयान को लेकर मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस लगातार हमलावर दिखाई दे रही है, वहीं अब भाजपा की कद्दावर नेत्री ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंत्री विजय शाह की बर्खास्ती और एफआईआर दोनों तुरंत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए या फिर उन्हें इस बयान के बाद खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। उमा भारती ने कहा कि विजय शाह मेरे सगे भाई जैसे हैं, उन्हें मंत्री पद से हम बर्खास्त करें या वे खुद इस्तीफा दे दें, क्योंकि उनका असभ्य कथन हम सबको शर्मिंदा कर रहा है, उनकी बर्खास्तगी में असमंजस आश्चर्य का विषय है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

उमा भारती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कहने या सुनने से हमें क्या मतलब है, नैतिकता और देशभक्ती पर कांग्रेस खरी नहीं उतर पाई, लेकिन हमारे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों का हमें ध्यान रखना चाहिए।

सोफिया कुरैशी की जमकर की तारीफ

उमा भारती ने कर्लन सोफिया की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं पहलगाम की घटना से लेकर आज तक जो शौर्य और धैर्य का परिचय दिया उससे दुनिया हैरान है और पूरा भारत उनके साथ खड़ा है।

बता दें कि मंत्री विजय शाह की कर्नल कुरैशी पर दी गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश के बाद देर रात महू के मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस मामले में विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो वहां भी फटकार लगी।

Related Articles

Back to top button