August 4, 2025 8:39 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
सरगुजा संभाग

पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पचमढ़ी हेतु भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ कोरिया की टीम रवाना*

बैकुंठपुर–/ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पंचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर दिनांक 03.06.2025 से 07.06.2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने हेतु कोरिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट कोरिया जितेंद्र कुमार गुप्ता के आदेशानुसार एवं जिला संगठन आयुक्त स्काउट कोरिया नागेश्वर साहू के नेतृत्व में स्काउटर केशव साहू, गाइडर निशांत आरा के साथ 09 स्काउट 09 गाइड सहित कुल 20 सदसीय दल बैकुंठपुर रोड रेल्वे स्टेशन से आज दिनांक 02.06.2025 को रवाना हुए |
इस शिविर प्रतिदिन नई – नई जगहो जैसे – राजेंद्र गिरी, जटाशंकर, बायसन लॉज, पांडव कैंप गुफा, बी फॉल, अविभाजित भारत का सेंट्रल प्वाइंट इत्यादि जगहों पर ट्रैकिंग कराया जायेगा, साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के साहसिक गतिविधियां जैसे – रॉक क्लाइंबिंग, आर्चरी, राइफल शूटिंग, हॉर्स राइडिंग, टायर वॉल, रशियन वाल, चिमनी क्लाइंबिंग, स्काई साइकिलिंग, रेपलिंग, विभिन्न प्रकार के ब्रिज क्रॉसिंग इत्यादि महत्वपूर्ण साहसिक गतिविधियां कराई जायेगी |
इस शिविर में स्काउट – अनुराग कृष्ण पाण्डेय, दीपक कुमार यादव, अंकित कुमार यादव, अभय कुमार, राधेश्याम, पुनीत एक्का, सार्थक विश्वकर्मा, आजान खान, रामेश्वर सिंह, गाइड – सविता साहू, लक्ष्मी, साधना, निहारिका राजवाड़े, रिमझिम, आराधना टोप्पो, अंजली टोप्पो, खुशबू कुमारी राजवाड़े, इंद्र कुँवर सम्मिलित हो रहे हैं |
राष्ट्रीय स्तरीय इस शिविर में सम्मिलित हो रहे सभी प्रतिभागियों को चंदन संजय त्रिपाठी कलेक्टर कोरिया पदेन संरक्षक भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ कोरिया, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया, देवेंद्र तिवारी जिला मुख्य आयुक्त कोरिया, जितेंद्र कुमार गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जिला कोरिया, सुरेंद्र कुमार जिला सचिव, रवि कुमार पाण्डेय जिला संघ कोषाध्यक्ष, नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, विजय कुजूर जिला संगठन आयुक्त गाइड, सुनील बड़ा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, निशा खान जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, श्याम कुमार आण्डिल विकासखंड सचिव सोनहत, शिव प्रताप सिंह विकासखंड सचिव बैकुंठपुर सहित जिला संघ के समस्त पदाधिकारी संस्था के प्राचार्य एवं समस्त स्काउटर – गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button