August 6, 2025 3:07 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
दिल्ली/NCR

देशभर में प्री-मॉनसून, दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक होगी झमाझम बारिश… पहाड़ी राज्यों में अलर्ट

देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. देश में प्री-मॉनसून साफ दिख रहा है. देश के मैदानी इलाकों में आंधी और बरसात लगातार जारी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में बरसात और बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग रोजाना देश भर में मौसम का पूर्वानुमान जारी करता है. आइए जानते हैं कि आज देश भर में मौसम कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर में आज भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग की ओर से हल्की बरसात और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की ओर से राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में अधिकतम 36- 38 और न्यूनतम तापमान 25- 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रह सकता है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. राज्य की राजधानी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर में बादल रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. येलो अलर्ट है.

बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश

बिहार में तेज हवाओं (50-60 किमी/घंटा) के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिजली चमक सकती है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री और न्यूनतम 23-25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग ने बिहार के लिए यलो अर्लट जारी किया है. वहीं झारखंड में हल्की बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं. अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री और न्यूनतम 24-26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कैसा मौसम

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज, बिजली और तेज हवाओं ((40-60 किमी/घंटा) के साथ हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू देखने को मिलेगी. वहीं छत्तीसगढ़ में भी तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. राजस्थान में मौसम का मिजाज मिला-जुला देखने को मिल सकता है. पूर्वी हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में लू की स्थिति कमजोर होगी.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी और तूफानी हवाएं चल सकती हैं. हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button