August 10, 2025 10:46 am
ब्रेकिंग
औरंगाबाद: दुकान पर बैठे थे बुजुर्ग चाचा, भतीजे ने आकर पेट में घोंपा चाकू, फिर हुआ फरार फवाद खान-वाणी की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ हो रही रिलीज! अपनाई दिलजीत दोसांझ वाली स्ट्रेटजी वैभव सूर्यवंशी से डर गए संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स छोड़ने के फैसले के बाद उठे सवाल पाकिस्तान को 127 करोड़ का नुकसान… भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद करना पड़ा भारी फर्जी सिम कार्ड पर स्ट्राइक करेगा ये स्वदेशी AI, अब तक 82 लाख SIM किए बंद इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत के दिन लगेगा चंद ग्रहण, क्या पड़ेगा असर? किन-किन कारणों से पीले पड़ने लगते हैं दांत ? एक्सपर्ट से जानें छपरा में युवक ने सरेराह 8 राहगीरों को मारा चाकू, गुस्साए लोगों ने कर दी पिटाई, हुई मौत SIR में कटे जिनके नाम, उनकी नहीं निकलेगी लिस्ट… चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में क्या कहा? ‘देवी और कितने बेटों की बली लेंगी…’, ऑटो के पीछे ड्राइवर ने लगाया ऐसा पोस्टर, तस्वीर हो रही वायरल
सरगुजा संभाग

राज्यपाल श्री रमेन डेका ने हितग्राहियों को किया समाग्रियों को वितरण

टी.बी. मरीजों के सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

जशपुरनगर, 22 अप्रैल 2025/ राज्यपाल रमेन डेका अपने एकदिवसीय प्रवास में जिला जशपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत में विभिन्न विभाग अंतर्गत् लगभग 35 हितग्राहियों को समाग्रियों का वितरण किया। राज्यपाल ने हितग्राहियों से चर्चा की और टी.बी. मरीजों की सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। राज्यपाल ने जिन हितग्राहियों को सामग्रियों को वितरण किया उनमें मछली पालन विभाग से कोमड़ों के सुरंत राम, कमलेश राम, कस्तुरा से युवा समूह के अध्यक्ष इन्द्र कुमार सिंह को जाल, भुईया के युवा समूह के उपाध्यक्ष गजानंद राम को आईस बाक्स, जयमरगा के बेला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती कैलाशपति और डुमरटोली के मुस्कान स्व सहायता की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती को जाल एवं आईस बॉक्स वितरण किया गया।
इसी प्रकार राज्यपाल ने समाज कल्याण विभाग अंतर्गत् पोड़ी के कमला सिंह और सारूडीह के घुनेश्वर को मोटराईज्ड ट्रायसाईकिल, जुरगुम के परिबा राम और लुईकोना के शनि लोहार को हस्त चलित ट्रायसाईकिल, समर्थ आवासीय दिव्यांग प्रशिक्षण केन्द्र जशपुर के पुष्कर पैंकरा और सिमरन पन्ना को श्रवण यंत्र, बोकी के अंकिता विश्वकर्मा को ब्रेल किट एवं श्वेत छड़ी तथा पण्डरापाठ के देवव्यास यादव एवं उनकी पत्नी श्रीमती आशावती यादव को विवाह प्रोत्साहन राशि के तौर पर एक लाख रूपए का वितरण किया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् स्वच्छग्राहियों को स्वच्छता किट, स्वास्थ्य विभाग के तहत् जशपुर के रमालाल सोनी को आयुष्मान कार्ड, श्रीमती सुबन्ती टोप्पो को वय वंदना कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह टी.बी. मरीजों के सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए जशपुर के निरंजन प्रसाद गुप्ता और भरत रत्नम खुंटे को सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने 6 टीबी मरीजों को फूड बास्केट का वितरण किया
इसके साथ ही राज्यपाल ने उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत् जबला के अशोक राम और रैनू राम, बरगांव के दिनेश्वर, कुंजराम सिंह तथा जुरतेला के रामधानी सिंह और जयवीर सिंह को भिण्डी, लौकी, करेला सब्जी मिनिकिट वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधिक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, वनमंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button