April 24, 2025 11:32 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
देश

न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से तनाव का माहौल बन गया है. भारत के एक्शन के बाद आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान पूरी तरह से खौफ में आ गया है. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भी कई फैसले लिए. इसके बाद भारत ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के साथ सभी रस्म को खत्म करने का ऐलान किया.

कहा गया है कि अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट परेड के दौरान भारत की तरफ के गेट नहीं खोले जाएंगे और ना ही पाकिस्तान के जवानों के साथ हाथ मिलाने की सेरेमनी होगी. बीएसएफ ने अपने जारी बयान में कहा है कि एक और शांति और दूसरी तरफ उकसाने के लिए इस तरह की आतंकी हरकतें एक साथ नहीं चल सकती.

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने ट्वीट कर कहा कि अटारी बॉर्डर, हुसैनीवाला बॉर्डर और सदकी बॉर्डर पर झंडा उतारने की रस्म के दौरान ना तो गेट खोले जाएंगे और ना ही झंडा उतारने के बाद पाकिस्तान के जवानों के साथ हाथ मिलाने की रस्म होगी

बिना गेट खोले उतार लिए गए दोनों देशों झंडे

आज जो सेरेमनी हुई उसमें बिना गेट खोले ही दोनों देशों के झंडे उतार लिए गए. झंडा उतारने के बाद दोनों देशों के जवानों ने हाथ भी नहीं मिलाया. इसके बाद परेड समाप्त हो गई.

भारत के एक्शन के बाद बिलबिलाया पाकिस्तान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान बिलबिला गया. आनन-फानन ने उसने वही किया जो भारत सरकार ने उसके साथ किया. मतलब कॉपी पेस्ट एक्शन. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने हम पर एकतरफा कार्रवाई की है. यह कार्रवाई गैरकानूनी है. हमने भारत के लिए एयरस्पेस को बंद कर दिया है. पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है.

पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया, हमने भी बाघा बॉर्डर को बंद कर दिया. सिंधु जल समझौते को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि हम भी समझौतों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं. इसके बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौता से हटने की धमकी दी.

Related Articles

Back to top button