August 6, 2025 3:03 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
टेक्नोलॉजी

बिना इंटरनेट मैसेजिंग, क्या ये नया ऐप खत्म कर देगा WhatsApp की ‘बादशाहत’?

WhatsApp को अब तक टक्कर देने वाला कोई भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप नहीं आया था लेकिन कुछ समय पहले ट्विटर के सह-संस्थापक Jack Dorsey ने मैसेजिंग ऐप Bitchat की घोषणा की थी. अब ये ऐप एक बार फिर से चर्चा में है और इसके पीछे की वजह ये है कि कंपनी ने इस ऐप को Apple यूजर्स के लिए एपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया है.

WhatsApp vs Bitchat: क्या है दोनों में फर्क?

जैक डॉर्सी के इस ऐप की खास बात ये है कि इस ऐप के जरिए चैटिंग करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं है, यानी ये ऐप बिना इंटरनेट भी काम करेगा. ये ऐप उस वक्त सबसे ज्यादा मदद करेगा जब आप ऐसे एरिया में होंगे जहां नेटवर्क की दिक्कत है.

ये ऐप ब्लूटूथ लो एनर्जी यानी BLE मेश नेटवर्किंग का इस्तेमाल करता है जिससे एन्क्रिप्टेड, पीयर-टू-पीयर मैसेजिंग की सुविधा और बिना किसी वाई-फाई और मोबाइल डेटा के चैटिंग संभव है. वहीं, दूसरी ओर अगर व्हाट्सऐप की बात करें तो इस ऐप को चलाने या फिर मैसेज भेजने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, बिना इंटरनेट आप चैटिंग नहीं कर सकते हैं.

नंबर की जरूरत नहीं

बिटचैट की खास बात यह है कि इस ऐप को चलाने के लिए न ही यूजर को रजिस्ट्रेशन, न ईमेल और न ही फोन नंबर देने की जरूरत पड़ती है. यही नहीं, ये ऐप व्हाट्सऐप की तरह ही एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है, मैसेज केवल यूजर के डिवाइस पर स्टोर होते हैं और थोड़े समय बाद मैसेज खुद-ब-खुद डिलीट हो जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर व्हाट्सऐप में बिना फोन नंबर डाले अकाउंट ही क्रिएट नहीं होता है.

Jack Dorsey का ये कमाल का ऐप एक एडवांस मैसेजिंग ऐप है जो लोगों को पसंद आएगा. कई बार सरकार की ओर से इमरजेंसी सिचुएशन में इंटरनेट बंद कर दिया जाता है, ऐसे समय में एक-दूसरे से जुड़े रहने में ये ऐप आपकी मदद कर सकता है.

Related Articles

Back to top button