August 3, 2025 7:51 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
हिमाचल प्रदेश

कश्मीर में फिर आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर के निशाने पर हैं टूरिस्ट प्लेस

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फिर से बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. खुफिया एजेंसियों की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने लश्कर ए तैयबा के खतरनाक मॉड्यूल से आगाह रहने को कहा गया है. अलर्ट के मुताबिक, ये मॉड्यूल कश्मीर में फिर आतंकी हमला करने की तैयारी में हैं. आतंकी यहां पर टारगेट किलिंग के साथ बड़े आतंकी हमले की तैयारी में हैं.

दक्षिणी कश्मीर मॉड्यूल के निशाने पर हैं. आतंकियों के निशाने पर टूरिस्ट प्लेस हैं. ऐसे में टूरिस्ट प्लेस की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है. सुरक्षा एजेंसियों को हाइ अलर्ट कर रहने के लिए कहा गया है. कश्मीर में दोबारा से इस तहर की घटना को होने से रोकने के लिए भारतीय सेना और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इनपुट्स से पता चला है कि आतंकवादी समूह आने वाले दिनों में गैर-स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों और सुरक्षा कर्मियों या बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर दुस्साहसिक हमले करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

अस्पतालों में किया गया था अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के दो बड़े अस्पतालों ने कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए सलाह जारी की. हालांकि, एक अस्पताल ने कुछ घंटों बाद इसे वापस ले लिया. शुक्रवार शाम को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू ने एक एडवाइजरी जारी कर कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा.

एडवाइजरी में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सीमा पार तनाव को देखते हुए, सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी समय उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.

परामर्श में स्टोर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी जरूरी आपूर्ति, आपातकालीन दवा और महत्वपूर्ण उपकरणों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल इस्तेमाल के लिए तैयार रखें. इसने कर्मचारियों से अनावश्यक छुट्टियों को रोकने और अस्पताल परिसर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.

Related Articles

Back to top button