August 6, 2025 3:57 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

‘राजा नहीं, राज कुशवाह से करवाता बहन की शादी…’, जीजा का पिंडदान करके ऐसा क्यों बोले सोनम रघुवंशी के भाई?

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी केस से पूरा देश स्तब्ध है. हत्या के आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. लेकिन उन्हें सजा मिलना अभी बाकी है. वहीं, दूसरी तरफ राजा का पिंडदान करने शुक्रवार को उनका परिवार उज्जैन पहुंचा. यहां सिद्ध वट घाट पर परिवार वालों ने राजा का पिंडदान किया. राजा रघुवंशी का पिंडदान करने के लिए सोनम के भाई गोविंद भी पहुंचे. उन्होंने जीजा के पिंडदान को पूरा किया.

पिंडदान के बाद गोविंद ने कहा- राज और सोनम के अफेयर की मुझे जरा सी भी भनक नहीं थी. अगर पता होता तो मैं राज और सोनम की शादी करवा देता. या कहता कि राज के साथ ही भाग जा. कम से कम राजा की जिंदगी तो बच जाती. बहन की करतूत के कारण निर्दोष राजा ने अपनी जिंदगी गंवा दी. परिवार ने अपना बेटा खोया है. राजा मेरा भी काफी प्रिय था. मैं उसे बहुत मानता था. मैं उनके परिवार से हमेशा रिश्ता निभाऊंगा. बहन कातिल है तो उसे सजा जरूर दिलवाऊंगा.

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में शुक्रवार राजा रघुवंशी का परिवार सिद्धवट पर राजा का पिंडदान करने पहुंचा था. इस पिंडदान में राजा का भाई, भतीजा और सोनम के बड़े भैया गोविंद भी शामिल हुए. उज्जैन में स्थित सिद्धवट पर कार्यक्रम के दौरान सोनम के भाई गोविंद ने चर्चा करते हुए कहा- सोनम इतनी जिद्दी और गुस्सैल थी कि परिवार उसके फैसले के खिलाफ नहीं जा सकता था. अगर मुझे राजा और सोनम के अफेयर के बारे में पहले से पता होता, तो मैं दोनों की शादी करवा देता या कहता कि भाग जाएं. हमारे परिवार की ओर से उस पर कोई दबाव नहीं था.सोनम का किया माफी के लायक नहीं

गोविंद ने बताया- सोनम आजाद ख्यालातों की लड़की थी, अगर शादी नहीं करनी होती तो साफ कह सकती थी. उसने जो किया है, वह माफ करने लायक नहीं है. उसने इंदौर ही नहीं, पूरे मध्य प्रदेश का नाम बदनाम कर दिया है.

हनीमून पर कर दी राजा की हत्या

राजा ओर सोनम की शादी 1 मई को हुई थी. 21 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग पहुंचे थे, जहां आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज और साथियों के साथ राजा की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को 21 दिन से अधिक हो चुके हैं. मामले में मेघालय की शिलांग पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद खुलासा किया है. जिसमें सोनम सहित प्रेमी राज और उसके दोस्तों को आरोपी बनाया गया है.

राजा के भाई को किया था फोन

राजा के भाई विपिन ने बताया कि राजा को गुजरे 10 दिन से अधिक हो चुके हैं. उसका पिंडदान करने पूरा परिवार उज्जैन के सिद्धवट पर पहुंचा. इस दौरान सोनम के भाई गोविंद का फोन आया ओर उसने भी साथ आने का कहा. ऐसे में हमने कहा कि आप चल सकते हैं. आपको आपकी बहन की गलती का एहसास है.

Related Articles

Back to top button