भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन

सुरजपुर:- भारत स्काउट एवं गाइड संगठन के स्थापना के 75 वे वर्ष (हीरख जयंती) के उपलक्ष्य पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला मुख्य आयुक्त संदीप अग्रवाल अध्यक्ष शंकर यादव एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त गाइड भारती वर्मा के मार्गदर्शन में आज भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाना था।
बता दें कि इस रैली में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत कार्मेल कांवेंट स्कूल विश्रामपुर से हुई और यह मुख्य मार्गों जैसे पुलिस थाना , अंबेडकर चौक , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ,अयप्पा मंदिर से होती हुई लगभग 5 किमी यात्रा तय करते हुए स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल विश्रामपुर पर समाप्त हुई।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ”, “स्वस्थ पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य” जैसे नारों के साथ शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला संगठन आयुक्त गाइड विनीता भगत, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बलभद्र देवांगन ,जिला संयुक्त सचिव अनामिका भगत, काउंसलर सरिता गोस्वामी, गाइडर रश्मि चौधरी , स्काउटर – आनंद चौधरी व यातायात पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्मिलित हुए।इस कार्यक्रम की जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने दिया। इस रैली को जनसमूह, स्थानीय प्रशासन तथा सामाजिक संगठनों का भरपूर समर्थन मिला। आयोजन के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।