August 5, 2025 9:02 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
मध्यप्रदेश

‘तुम्हारा भाई गंदा है, वो मेरे साथ…’, पैरों पर पति के लिए छोड़ा मैसेज, देवर का खोला काला चिट्ठा, फिर दे दी जान

देवर-भाभी का रिश्ता कभी दोस्तों जैसा, कभी मां-बेटे जैसा तो कभी बड़ी बहन और छोटे भाई जैसा होता है. लेकिन कुछ लोग इन रिश्तों का लिहाज नहीं करते. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के मऊगंज से सामने आया है. यहां देवर की हरकतों से परेशान होकर भाभी ने अपनी जान दे दी. मरने से पहले पति के लिए पैरों पर एक मैसेज छोड़ा. इसमें देवर की करतूतों के बारे में बताया.

मामला नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड-8 का है. यहां एक शादीशुदा महिला ने पैरों में सुसाइड नोट लिख खुदकुशी कर ली. मृतका की पहचान 27 साल की मंजू साकेत के रूप में हुई. उसका शव उसके घर में फंदे पर लटकता मिला. घटना के वक्त परिवार के बाकी लोग खलिहान में फसल गहाई कर रहे थे. मृतका का देवर और भतीजी घर लौटे तो फंदे पर शव देखकर उनके होश उड़ गए.

आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मृतका के पैर पर सुसाइड नोट लिखा मिला है. उसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लिखा है- देवर मुझे गंदी नजरों से देखता है. जब मैं उसका विरोध करती हूं तो वो मुझे धमकी भी देता है.

‘अंकुश को छोड़ मत’

मृतका ने यह सुसाइड नोट अपने पति के नाम लिखा है. उसने लिखा- जब से मेरी मम्मी दुनिया छोड़कर गई है, तब से मैं तुमको अपनी मम्मी पापा ही मानी हूं. तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते हो. लेकिन तुम्हारा भाई अंकुश बहुत गंदा है. वह मुझे गंदी नजर से देखता है. जब मैं उसे ऐसा करने के लिए टोकती हूं तो वो झगड़ा करता है. मैंने कई बार सोचा कि तुम्हें सब कुछ बता दूं, लेकिन मैं तुमसे नहीं बता पाती थी. मुझे डर लगता था कि कहीं तुम कुछ कर न लो. मैं तो जा रही हूं इस दुनिया से मगर अंकुश को छोड़ना मत. वो गंदा है.

भाई ने लगाए गंभीर आरोप

मंजू के शरीर पर चोटों के कई निशान भी पाए गए हैं. मृतका के भाई गोविंद ने आरोप लगाया- मेरी बहन की हत्या कर उसे लटकाया गया है. उसने सास, ससुर और देवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है. उधर, पत्नी की मौत के बाद से पति सदमे में है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button