August 6, 2025 11:13 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

MP के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। जीतू ने कहा की सरकार ओबीसी का हक़ मार कर पाप कर रही है. भोपाल में मिडिया से चर्चा करते हुए पटवारी बोले की राहुल गांधी जी पिछले कई सालों से संविधान बचाने की बात कर रहे है राहुल गांधी जी ने लगातार आरक्षण की बात है, जाति गत जनगणना की बात की है हमारे जिस जगह मुख्यमंत्री वहां जाति गत जनगणना शुरू हो गईं है। कमलनाथ सरकार में ओबीसी को 27 प्रतिशत देने की हम शुरुआत करने में जुट गए थे। लेकिन इनके द्वारा मेडिकल छात्रा के द्वारा कोर्ट में याचिका लगाई गई बाद में हमारी सरकार गिर गई जो आरक्षण विरोधी थे वो सरकार में आ गए।

जीतू ने कहा की आरक्षण मामले में प्रशांत सिंह जो महाअधिवक्ता जिन्होंने सरकार की तरफ से पक्ष रखा लेकिन उन्होंने कोर्ट में कभी भी 27 प्रतिशत आरक्षण देने का पक्ष नहीं रखा अभी जो भर्ती निकल रही चाहे पुलिस की हो या सब इंजिनियर की उसमें 27 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगा दी। शिवराज सिंह की सरकार हो या मोहन यादव की सरकार हो 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं देना चाहते है ये पीछे के रास्ते से आरक्षण रोकते है कोर्ट की बात करते है लेकिन इनके वकील प्रशांत सिंह सही तरीके से पक्ष नहीं रखते है। शिवराज सिंह को 18 साल ओबीसी वर्ग ने मुख्यमंत्री बनाया आपने ओबीसी के साथ पाप किया।

डेढ़ साल से मोहन यादव मुख्यमंत्री है वो भी अब पाप के भागीदारी बन रहे है। मोहन यादव को आज में पत्र लिखकर मांग करूंगा जाति गत जनगणना और ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत होना चाहिए ये मांग करेंगे। उन्होंने कहा की आरक्षण नहीं मिलने और सरकारी वैकेंसी पर रोक लगने से 22 लोग आत्महत्या कर चुके है। ओबीसी महासभा के साथ हम कोर्ट से लेकर सड़क तक आरक्षण की लड़ाई लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button