पूर्व विधायक मिंज के आई डी से देश विरोधी पोस्ट को लेकर भाजपा ने किया पुतला दहन, देखे विरोध जुलूस की वीडियो

कुनकुरी– : जशपुर जिले के कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज के फेसबुक आई डी से दो दिवस पूर्व एक बयान आया था
कि भारत पाकिस्तान में यदि युद्ध होता है
तो चीन पाकिस्तान का साथ देगा जिससे भारत की हार होगी उक्त बयान के पोस्ट के आते ही भाजपा आक्रामक हो गई
और पूर्व विधायक के द्वारा पोस्ट की गई बयान को देश विरोधी बयान के तहत देश द्रोह का मुकदमा दायर करने की मांग शोषल मीडिया पर छाया रहा वही पूर्व विधायक ने अपने सफाई में मोबाईल हैक होने की सफाई दी गई
जो किसी के गले नही उतरी और भारतीय जनता पार्टी लामबंद हो कर आज 28 अप्रेल को काफी संख्या में कुनकुरी के बस स्टेण्ड पर एकत्रित हो कर जमकर नारेबाजी करते हुए पूर्व विधायक मिंज एवं आतंकवाद का पुतला दहन किया और मांग किया गया
कि पूर्व विधायक यू डी मिंज के विरुद्ध देश द्रोह तथा आई टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जावे। पुतला दहन के बाद भाजपाइयों ने थाना पहुचकर थाना प्रभारी को यू डी मिंज के विरुद्ध देश द्रोह का अपराध दर्ज करने ज्ञापन भी सौपा
और कहा कि जल्द से जल्द अपराध कायम किया जाये नही तो और भी बड़ा आंदोलन करने को हमे बाध्य होना पड़ेगा।
भाजपा द्वारा सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार वर्तमान में देश में आतंकवादी गतिविधियां हो रही है तथा हिन्दूओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या की जा रही है, ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता यूडी मिंज के द्वारा सोशल मिडीया में किया जा रहा पोस्ट देश की एकता और अखण्डता के लिये खतरा बना हुआ है।
यू.डी. मिंज द्वारा किये गये पोस्ट देश विरोधी पोस्ट की वजह से देश की सामाजिक सौहाद्र बिगड़ने की संभावना जताया और कहा गया कि यूडी मिंज द्वारा किया गया पोस्ट से देश की छवि धुमिल हुयी है।
उक्त मामले को लेकर बगीचा मुख्यालय में भी भाजपाइयों ने पूर्व विधायक मिंज का पुतला दहन कर अपराध दर्ज करने ज्ञापन सौपा गया।