August 6, 2025 3:09 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया… रात भर डर से कांपता रहा मासूम, सुबह पड़ोसियों को बताई बाप की करतूत

शिवपुरी-जिले की पिछोर विधानसभा के मायापुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पति ने यह हत्याकांड अपने 11 साल के बेटे की आंखों की सामने अंजाम दिया. इतना ही नहीं कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति रात भर उसकी लाश के पास सोता रहा और सुबह मौका देखकर फरार हो गया.

11 साल के बेटे ने आसपास के लोगों को बताया तो उनका दिल दहल गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की यह वारदात शुक्रवार रात (1 अगस्त) को अंजाम दी गई थी. हत्या का यह मामला शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के अंतर्गत मायापुर थाने के शिवराज गांव का है. जहां लगभग 43 साल की केसर बाई आदिवासी की हत्या उसके पति हरिराम आदिवासी ने कुल्हाड़ी के हमले कर दी. हत्या की यह वारदात उसने अपने 11 साल के बेटे के सामने अंजाम दी. आरोपी पति रात भर अपनी पत्नी की लाश के पास सोता रहा जबकि मासूम डर के मारे रात भर कांपता रहा.

11 साल का बेटा रातभर कांपता रहा

इलाके के लोगों ने बताया कि वह रोज शराब पीकर आता था और हर रोज उसके घर से झगड़ा होने की आवाज आती थी. शुक्रवार की रात भी करीब 11:00 बजे आरोपी पति हरिराम शराब के नशे में चूर होकर अपने घर लौटा था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि हरिराम ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. यह सब उसका 11 साल का बेटा देखता रहा. डरा और सहमा बेटा मारे डर के चुपचाप अपने घर में पड़ा रहा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

11 साल के बेटे ने रात 11:00 बजे से लेकर हत्या होने तक की सारी वारदात आसपास के रहने वाले लोगों को बताई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांच पड़ताल की और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को ढूंढ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. मायापुर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है. वहीं पत्नी की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Related Articles

Back to top button