May 1, 2025 1:32 pm
ब्रेकिंग
फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ... हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायर... गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हुआ मैच बिना वर्दी के भी अजय देवगन ने दिखाई ‘हीरोपंती’, जानें कैसी है ये फिल्म टेस्ला ने शुरू कर दी नए CEO की खोज, एलन मस्क का क्या होगा? कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर्स
उत्तरप्रदेश

दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के पति की दाढ़ी पसंद नहीं आने पर पत्नी देवर के साथ फरार हो गई. बदनामी की डर से मौलाना पति ने पहले तो खुद और रिश्तेदारों की मदद से पत्नी व भाई की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. थक-हारकर मौलाना पति ने पुलिस को तहरीर देकर पत्नी और भाई की बरामदगी की गुहार लगाई.

मामाला लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन का है. यहां के एक मौलाना का निकाह सात महीने पहले इंचौली की युवती के साथ हुआ. शादी के बाद दुल्हन को मौलाना पति की दाढ़ी पसंद नहीं आई. वह लगातार पति पर दाढ़ी काटने का दबाव बनाने लगी. उसका कहना था कि निकाह परिजनों ने दबाव बनाकर की है. अगर साथ रहना है तो दाढ़ी कटवानी पड़ेगी.

पत्नी की जिद्द पर मौलाना ने दाढ़ी काटने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही पत्नी के परिजनों को मामले से अवगत कराया. इसी बीच मौलाना की पत्नी का प्रेम-प्रसंग अपने देवर से हो गया. एक दिन वह काम से घर से बाहर गया था. तभी मौके का फायदा उठाकर दो माह पहले दोनों फरार हो गए. मौलाना ने पत्नी और भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई. जांच के दौरान पता चला है कि महिला लुधियाना में है.

आजाद खयालात की है पत्नी

मौलाना पति ने बतायसा कि पत्नी शुरू से आजाद खयालात की है. उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है. वह बार-बार दाढ़ी काटने का दबाव बनाती थी. इसी बीच वह मेरे छोटे भाई के साथ फरार हो गई. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत पत्र दिया है. बताया कि उसकी पत्नी अपने देवर के साथ घर से भाग गई है. दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है. महिला की लोकेशन लुधियाना में मिली है. उनकी बरामदगी के लिए टीम को लगाया है.

Related Articles

Back to top button