May 1, 2025 3:48 pm
ब्रेकिंग
फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ... हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायर... गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हुआ मैच बिना वर्दी के भी अजय देवगन ने दिखाई ‘हीरोपंती’, जानें कैसी है ये फिल्म टेस्ला ने शुरू कर दी नए CEO की खोज, एलन मस्क का क्या होगा? कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर्स
लाइफ स्टाइल

रात में आम क्यों नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया हो सकते हैं ये नुकसान

आम को फलों का राजा कहा जाता है. यह गर्मियों में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाने वाला फल है. इसमें विटामिन A, C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल शुगर भरपूर मात्रा में होती है. हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार आम का सेवन दिन में करना लाभकारी होता है, लेकिन रात में इसे खाने से कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

डायटीशियन आइना सिंघल कहती हैं कि ज्यादातर लोग आम को सुबह या दोपहर के समय खाना पसंद करते हैं. वहीं, कुछ लोग इसे रात को खाते हैं. लेकिन एक्सपर्ट कहते हैं कि रात के समय आम खाने से बचना चाहिए. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि रात के समय आम खाने से हेल्थ को क्या नुकसान हो सकते हैं.

डाइजेशन

रात के समय शरीर की पाचन क्रिया धीमी हो जाती है. ऐसे में अगर आम जैसा भारी और मीठा फल खाया जाए, तो उसे पचाना मुश्किल हो सकता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इससे गैस, अपच, पेट दर्द और भारीपन की समस्या हो सकती है.

ब्लड शुगर बढ़ना

आम में नेचुरल शुगर (फ्रक्टोज़) काफी अधिक होती है. रात में आम खाने से ब्लड शुगर अचानक बढ़ सकता है, खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. सोने से पहले ऐसी चीजें खाना जिनमें हाई शुगर हो, इंसुलिन संवेदनशीलता को भी प्रभावित कर सकता है.

वेट बढ़ना

आम में कैलोरी और शुगर दोनों ज्यादा पाई जाती हैं.रात को इसे खाने के बाद शरीर को कैलोरी बर्न करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता, क्योंकि रात में हम शारीरिक गतिविधि नहीं करते. ऐसे में यह फैट के रूप में शरीर में जमा हो सकता है और वजन बढ़ा सकता है.

नींद में दिक्कत

आम खाने से शरीर में एनर्जी का स्तर बढ़ जाता है, जिससे शरीर पूरी तरह आराम की स्थिति में नहीं आ पाता. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर सोने से पहले आम खाया जाए, तो इससे नींद में खलल हो सकता है. ऐसे में नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है.

Back to top button