July 5, 2025 10:22 pm
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
दिल्ली/NCR

IIT दिल्ली के छात्रों को हुई गंभीर समस्या, फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं 8 मई तक के लिए स्थगित, जानें पूरा मामला

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली में एक अजीब घटना घटी है, जिसकी वजह से 30 अप्रैल को निर्धारित ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट प्रोग्राम्स की फाइनल सेमेस्टर परीक्षाओं को 8 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, संस्थान में अचानक गैस्ट्रोएंटेराइटिस का प्रकोप फैल गया, जिसकी वजह से मजबूरन परीक्षाएं रोकनी पड़ीं. छात्रों ने आरोप लगाया कि बीते सोमवार (28 अप्रैल) को लड़कों के हॉस्टल में परोसे गए दूषित भोजन या पानी के कारण पेट में फ्लू हो गया. हालांकि आईआईटी दिल्ली के अधिकारियों ने छात्रों के इस दावे का खंडन किया है.

वहीं, 29 अप्रैल (मंगलवार) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि बॉयज हॉस्टल के लगभग आधे छात्र रातभर में ‘लिट्टी चोखा’ खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए, जिसे हॉस्टल के मेस में डिनर के दौरान परोसा गया था. छात्रों का कहना है कि सुबह तक, वहां अफरा-तफरी मच गई. छात्रों को उल्टी, दस्त, बुखार और ठंड लगने की समस्या शुरू हो गई.

IIT दिल्ली ने क्या कहा?

हालांकि संस्थान ने एक प्रेस बयान में कहा कि बॉयज हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों को बाहर दुकान से खरीदी गई मिठाई खाने के बाद उल्टी, दस्त, बुखार और ठंड लगने की समस्या पैदा हुई. प्रशासन ने कहा कि सभी छात्रों का संस्थान के ही अस्पताल में इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत स्थिर है.

8 मई तक के लिए परीक्षाएं स्थगित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी दिल्ली के एसोसिएट डीन की ओर से छात्रों को जारी मैसेज में कहा गया, ‘गैस्ट्रो के गंभीर प्रकोप को देखते हुए हम 30 अप्रैल को होने वाली सभी परीक्षाओं को 8 मई 2025 तक के लिए टाल रहे हैं. इस प्रकोप ने यूजी, पीजी, पीएचडी सभी छात्रों को प्रभावित किया है. एक या दो दिन में उन्हें ठीक होने में मदद मिलेगी’.

क्या कह रहे छात्र?

हालांकि परीक्षाएं तो स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन कई छात्रों का कहना है कि अब उनकी सबसे बड़ी चिंता बुनियादी स्वास्थ्य और स्वच्छता है. एक छात्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘परीक्षाएं बाद में हो सकती हैं. हम बस यह जानना चाहते हैं कि हम जो खा रहे हैं और पी रहे हैं, वह सुरक्षित है या नहीं’. वहीं, रेडिट पर एक छात्र ने लिखा है, ‘मुझे संदेह है कि मुझे मेस के खाने से भी संक्रमण हुआ है. खास तौर पर मेरे फर्श पर पड़े पानी से’, जबकि एक अन्य छात्र ने लिखा है, ‘कोई नहीं जानता कि क्या दूषित हुआ: खाना, पानी या दोनों?’.

Related Articles

Back to top button