August 5, 2025 8:54 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
विदेश

टारगेट किलिंग का ऐसा खौफ, किम जोंग उन ने बदल दिए अपने सबसे बड़े बॉडीगार्ड

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने सुरक्षा में लगे मुख्य अंगरक्षक को बदल दिया है. इसके अलावा सुरक्षा में लगे सभी जवानों के बदलने की भी बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कि जासूसी और अपने जान के खतरे को देखते हुए किम जोंग उन ने यह कदम उठाया है. किम जोंग उन उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर हैं, जिसकी सीधी दुश्मनी जापान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे देशों से है.

नॉर्थ कोरिया न्यूज के मुताबिक किम जोंग उन हाल ही में एक साइट निरीक्षण पर पहुंचे थे, जहां पर उनके साथ नए सुरक्षा गार्ड्स और उसके प्रमुख देखे गए. किम ने यह बदलाव ईरान के कमांडरों की हालिया टारगेट किलिंग के तुरंत बाद किया है. हालांकि, नॉर्थ कोरिया ने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कुछ नहीं कहा है.

किम के सुरक्षा में किसे लगाया गया है?

रिपोर्ट में किम के मुख्य अंगरक्षक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन यह जरूर कहा गया है कि सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी को यह जिम्मा दिया गया है. पहले यह अधिकारी सिंगापुर, वियतनाम और रूस में काम कर चुके हैं. अंगरक्षक को किम जोंग उन का भरोसेमंद माना जाता है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस अंगरक्षक के बारे में उत्तर कोरिया या बाहर लोगों के पास ज्यादा जानकारी नहीं है. नए मुख्य अंगरक्षक पहले भी पर्दे के पीछे से किम के लिए काम कर रहे थे.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि किम ने अपने पुराने मुख्य अंगरक्षक किम चोल ग्यू को राज्य मामलों के आयोग के गार्ड विभाग में तैनात कर दिया है.

कैसी है किम जोंग उन की सुरक्षा व्यवस्था?

नॉर्थ कोरिया में किम की सुरक्षा का जिम्मा एडजुटेंट्स नामक सिक्योरिटी फोर्स के पास है. इसमें करीब 200-300 जवान हैं, जो अलग-अलग टाइम पर अपने नेता की सुरक्षा में लगे होते हैं. किम जोंग की सुरक्षा व्यवस्था 3 लेयर में है. पहले लेयर में करीब 12 जवानों को किम के पास रखा जाता है.

इन्हीं 12 जवानों को किम के पास हथियार लेकर आने की सिर्फ अनुमति है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम की सुरक्षा दस्ते में शामिल होने के लिए कई सख्त नियम बनाए गए हैं. किम के सभी अंगरक्षकों के बीच 2 चीजें कॉमन है.

1. किम जोंग के सभी अंगरक्षकों की हाइट्स सुप्रीम लीडर के बराबर है. यानी जितने बड़े किम जोंग उन हैं, उतने ही बड़े उनके सुरक्षा गार्ड्स हैं. यह इसलिए कि कोई स्पेशल तौर पर किम को निशाना न बना सके.

2. किम के सुरक्षा में लगे सभी जवानों के कम से कम दो पीढ़ी सरकार के वफादार रहे हैं. किम उन्हीं लोगों को अपने साथ रखते हैं, जिनके परिवार वफादारों की लिस्ट में शामिल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button