प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू “मृदुल” और डॉ. चंद्रा साहू “चर्चित” मानद उपाधि से सम्मानित
क्षेत्र के लिए गौरव की बात दोनों ने बड़ी उपलब्धि हासिल किए

सूरजपुर। रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच के तत्त्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कवि महाकुम्भ में देश-विदेश से आए भिन्न भिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेमनगर, जिला-सूरजपुर, छत्तीसगढ़ में पदस्थ डॉ. ओमकार साहू “मृदुल” और मॉडल स्कूल नगर पंचायत प्रेमनगर में पदस्थ, प्रभारी प्रधानपाठिका डॉ. चंद्रा साहू “चर्चित” का चयन होना, संपूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए गर्व का विषय है। तत्कालीन जिलाधीश आ० संजय अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में लोककला केंद्र सूरजपुर 31.05. 2022 से चला यह “छंद-जागरण बालशाला परिवार” आज सम्पूर्ण भारतवासियों को छंद सिखाते हुए हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु कृतसंकल्पित है। 27.04.2025 को संस्थापक के साथ छंद-जागरण बालशाला परिवार के द्वारा निःशुल्क शिक्षा और व्यक्तिगत साहत्यिक कृतियों के कारण अन्य छन्द गुरुओं को भी “महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान” की ओर से विद्या वाचस्पति मानद डॉक्टरेट और विद्या भास्कर से समानित किया गया है। जिसमें डॉ. शुचिता नेगी “शुचि” संगमनेर, नासिक (विद्या वाचस्पति), डॉ. श्रद्धा चौरे वडोदरा (विद्या वाचस्पति), गुजरात, डॉ. रश्मि प्रमिला मोयदे (विद्या वाचस्पति और विद्या भास्कर), उज्जैन, पटल संचालिका डॉ. चंद्रा साहू “चर्चित” प्रेमनगर(विद्या वाचस्पति और विद्या भास्कर) और डॉ. ओमकार साहू “मृदुल” प्रेमनगर,सूरजपुर (विद्या वाचस्पति और विद्या भास्कर) शामिल रहे। पूर्व में विश्वकीर्तिमान प्राप्त “छंदबद्ध, भारत का संविधान” में भी सभी रचनाकारों ने अपनी लेखनी का परिचय दिया है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में डॉ. अमृत बिसरिया (दुबई), आ० नेहा इलाहाबादी (दिल्ली पुलिस), आ० सौन्दर लुटवाँ, डॉ. औनो श्रीदेव, डॉ. यूरी, कुलपति आ० शिवनाथ सिंह, कुलाधिपति डॉ. इंद्रेश भदौरिया और कुलसचिव आ० शिव कुमार सिंह जी एवं रचनाकार उपस्थिति रहे।