August 5, 2025 4:19 pm
ब्रेकिंग
जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी
उत्तरप्रदेश

कन्नौज में ऑनर कीलिंग! हाथ-पैर पकड़े, अंगोछे से घोंट दिया गला; अंजलि मर्डर केस की कहानी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घरवालों ने अपनी 17 वर्षीय बेटी की गला दबाकर हत्या इसलिए कर दी कि वह पड़ोस में रहने वाले लड़के से प्रेम करती थी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने अपने गुनाह को छुपाने के लिए पहले बेटी को फांसी पर लटकाया, फिर बेटी की लाश को जंगल में जला दिया. हैरान करने वाली बात तो यह रही कि पिता ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया.

पुलिस ने मामले की गहराई से तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि लड़की की हत्या उसी के घरवालों ने की है. पुलिस की पूछताछ में हत्यारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पूरा मामला ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर गांव का है. औसेर निवासी महेंद्र ने बीती 6 फरवरी 2025 को अपनी 17 वर्षीय बेटी अंजलि की गुमशुदगी की सूचना ठठिया थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहनता से पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस की जांच में एक के बाद एक हैरान करने वाली बातें सामने आने लगीं.

बेटी का युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने बताया कि एक पिता के द्वारा अपनी बेटी की गुमशुदगी की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई थी. इसके बाद पुलिस की टीम के द्वारा इस पूरे मामले का खुलासा किया गया है. मामले में जब पुलिस ने घरवालों से शक के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी घरवालों को थी. युवक गैर बिरादरी का था. बेटी को बहुत समझाया कि समाज में बड़ी बेइज्जती होगी, बावजूद बेटी नहीं मानी और चोरी छुपे उस युवक से लगातार मिलती रही.

एक दिन महेंद्र के बेटे ने अपनी बहन को उस युवक के साथ बातचीत करते हुए देख लिया. इसके बाद उसको घर लेकर आए. अंजलि लगातार युवक के साथ शादी करने की जिद कर रही थी. बीती 5 फरवरी 2025 को शाम 5:00 बजे उन लोगों ने घर के अंदर अंजलि का मुंह दबाया. अरविंद कुमार ने हाथ पकड़े और अर्पित कुमार ने पैर पकड़े व महेंद्र और (पुत्र) संदीप ने उसके गले में अंगोछा डालकर उसका गला कस दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. दरअसल, महेंद्र ने वारदात को अंजाम देने के लिए अरविंद और अर्पित की मदद ली थी.

जंगल में जला दिया शव

आरोपियों ने उसकी हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसे पंखे पर लटका दिया, जिससे लोग समझे कि अंजलि ने फांसी लगाई है. एसपी के मुताबिक, आरोपियों को यह डर सताने लगा कि पोस्टमार्टम में पूरी घटना का खुलासा ना हो जाए. इसके लिए उन लोगों ने दो अन्य लोगों के सहारे अंजलि के शव को जंगल में ले गए और अंगोछे सहित अंजलि के शव को वहीं जला दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए अंजलि की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी.

Related Articles

Back to top button