August 3, 2025 6:31 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
विदेश

अमेरिकी ब्लॉगर ने भारतीय स्लीपर ट्रेन में गुजारे 15 घंटे, अस्पताल में हुआ एडमिट

भारतीय ट्रेनों की दुर्दशा को दिखाने वाला एक ब्लॉग सामने आया है. जिसमें एक अमेरिकी ट्रैवल ब्लॉगर ने 15 घंटे भारतीय ट्रेन में गुजारे हैं. उसने व्लॉग में खुलासा किया है कि भारत में 15 घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद उसे गंभीर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. मिसौरी के निक मैडॉक ने आठ साल से दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं और अपनी यात्राओं को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं.

उन्हें अजीब जगहों पर रहने और यात्रा करने का लंबा अनुभव है और भारतीय ट्रेन में होने वाली कई असुविधाओं से परिचित थे, लेकिन मैडॉक ने भारतीय ट्रेन यात्रा को चुना और अस्पताल में भर्ती होकर उनकी इस यात्रा का सफर खत्म हुआ.

भारतीय ट्रेन की यात्रा

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अमेरिकी व्लॉगर ने खुलासा किया कि भारतीय स्लीपर क्लास में 15 घंटे की यात्रा के बाद उसे गंभीर श्वसन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही उन्होंने माना है कि आगे कभी ऐसी यात्रा करने का जोखिम नहीं उठाएंगे.

15 घंटे की यात्रा या शवों में सांस लेना

एक वीडियो में वह ऑक्सीजन मास्क पहने हुए दिखाई दे रहा हैं. मैडॉक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मुझे वास्तव में यकीन नहीं है कि यह 15 घंटे की ट्रेन थी या वाराणसी में शवों में सांस लेने का एक हफ्ता, लेकिन किसी भी तरह से ये फेफड़े खत्म हो चुके हैं.”

यात्रा से पहले लोगों की मानी थी बात

कमेंट सेक्शन में उन्होंने खुलासा किया कि दो लोगों ने उन्हें ट्रेन से जाने की सलाह दी थी. दूसरे वीडियो में उन्होंने ट्रेन के स्लीपर क्लास कोच में गंदे शौचालय को दिखाया है. उन्होंने अपनी यात्रा की तारीख या जिस रूट से यात्रा की उसका जानकारी नहीं दी है, लेकिन दोहराया कि उन्होंने ट्रेन में 15 घंटे बिताए और कसम खाई कि वह फिर कभी ये नहीं करेंगे.

Related Articles

Back to top button