August 6, 2025 9:43 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
राजस्थान

कोटा: कमरे में फंदे पर लटका था बेटे का शव, 20 घंटे तक घरवालों को नहीं लगी भनक, कागज के 8 पन्ने सुलझाएंगे मौत की गुत्थी!

राजस्थान के कोटा शहर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक घर में पंखे से लटकती युवक की लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि युवक ने सुसाइड किया है. घरवालों ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की है. मौके से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जोकि आठ पन्नों का है.

यह दुखद घटना शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र से आई है. युवक का नाम दुष्यंत है और उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वह एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था. दुष्यंत दो बहनों में इकलौता भाई था. मौके से मिले कथित सुसाइड नोट में जिक्र है कि कर्जदार दुष्यंत को परेशान कर रहे थे. सुसाइड नोट में 4 लोगों पर पैसे के लिए बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया गया है और चारों को दुष्यंत की मौत का जिम्मेदार बताया गया है. वहीं, पुलिस सुसाइड नोट में लिखी हैंडराइटिंग की जांच कराने की बात कर रही है.

क्या है मामला?

दुष्यंत ने गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे अपने कमरे जाकर यह कदम उठया. जब वह कई घंटों तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद युवक अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. परिजन ने बेटे को पंखे से लटका देखा तो उनके पैर तले जमीन निकल गई. बेटे को फंदे से लटका देख परिवार में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा कि परिजनों को भी घटना की जानकारी करीब 20 घंटे बाद लगी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.

पुलिस ने क्या कहा?

बोरखोड़ा थाना को एएसआई मोहम्मद हुसैन ने बताया कि मृतक दुष्यंत अपने माता पिता के साथ रहता था. शुक्रवार को दुष्यंत जब कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनों में खलबली मच गई. उन्होने कमरे के बाहर से गेट को खटखटा कर दुष्यंत से दरवाजा खोलने को कहा. लेकिन गेट अंदर से बंद था और दुष्यंत का कोई जवाब नही आया. जिस पर परिजनों ने गेट को तोड़ दिया. गेट तोड़ने के पश्चात उन्होने देखा कि वह पंखे से लटका हुआ था. जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुची पुलिस ने लागों से पुछताछ की और शव को पोश्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

क्या बोले घरवाले?

परिजन के मुताबिक, दुष्यंत ने सुसाइड से पहले 8 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा. उसने 4 लोगों के साथ पैसों के लेन देन के बारे में लिखा है. दुष्यंत के पिता ने कोटा निवासी नरेन्द्र नागर और रवि तिवारी, लाखेरी निवासी शंकरराय और रामभगत पर पैसों को लिए परेशान करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने बताया कि बेटे ने किसी से 5 लाख का कर्ज लिया था. जिसे वह ब्याज सहित लौटा चुका था. उसके बाद भी नरेन्द्र नागर और रवि उनके बेटे को परेशान करते थे और उसे ब्लैकमेल करते थे. उन्होने दुष्यंत से करीब 15-20 लाख वसूले. उन लोगों ने हमारी दुकान पर भी कब्जा कर लिया. जिसकी वजह से दुष्यंत मानसिक तनाव में रहता था. पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button