August 6, 2025 2:34 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मध्यप्रदेश

बीवियों को काबू में करने की तांत्रिक ने बताई ऐसी ट्रिक, जंगल पहुंच गए दो पति… कर डाला ऐसा काम कि हो गई जेल

मध्य प्रदेश के सिवनी में पत्नियों को वश में करने के लिए दो पतियों ने तांत्रिक से मदद मांगी. तांत्रिक ने उन्हें जंगल जाकर ऐसा काम करने को कहा, जिससे पत्नियां तो कंट्रोल में हुई नहीं, लेकिन दोनों पतियों को जेल जरूर हो गई. दरअसल, इन लोगों ने एक तांत्रिक के कहने पर मरी हुई बाघिन के पंजे काट लिए थे. साथ ही दांत उखाड़ने के बाद बाखिन की खाल काट ली थी.

आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए जो कहानी पुलिस को बताई, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व एरिया में 26 अप्रैल 2025 को एक बाघिन का शव मिला था. जांच में पता चला कि बाघिन की मौत तो स्वाभाविक है लेकिन उसके पंजे काटे दिए गए थे. नुकीले दांत निकाले गए थे और खाल भी उतारी गई थी. इसके कारण वन विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू की और मुखबिरों को सक्रिय किया.

दो लोगों ने सुनाई कांड की पूरी कहानी

फिर एक मुखबिर से पता चला कि इस कांड में पांच लोग शामिल हैं, जिनके नाम राज कुमार, झाम सिंह, छबि लाल, रत्नेश पार्टे और मनीष उइके हैं. इस आधार पर सभी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को पकड़कर जब उनसे पूछताछ की गई तो राज और झाम नाम के दो आरोपियों ने जो कहानी बताई है उसे सुनकर पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी भी सन्न रह गए.

पत्नियों को कंट्रोल में करना चाहते थे

दोनों आरोपियों का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नियों को कंट्रोल करने के लिए ये किया था. आरोपियों के मुताबिक, उनसे एक तांत्रिक ने कहा था कि बाघ के पंजों और दांतों से तंत्र करने पर ऐसी शक्ति मिलती है जिससे पत्नी को वश में किया जा सकता है, जब वो दांत और पंजे लेकर आए तो तांत्रिक ने बाघ की खाल और मांगी. उसी को लेने वो फिर से जंगल में गए थे. इसी दौरान उन्हें किसी ने देख लिया और वो पकड़े गए. इस कांड में तीन लोगों ने उनका साथ दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित उनके तीन साथियों को जेल में भेज दिया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button