August 5, 2025 7:27 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
टेक्नोलॉजी

गूगल ने 10 साल में पहली बार क्यों बदला अपना लोगाे, ये है वजह

क्या आप लोगों ने इस बात को नोटिस किया है कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Google ने 10 साल बाद अपने लोगो को रिफ्रेश किया है? कंपनी ने करीब एक दशक के बाद लोगो को बदला है, अब आप लोगों को गूगल का लोगो नए रंग में नजर आएगा और अब G आइकन पहले से ज्यादा रंगीन हो गया है. गूगल का नया लोगो iOS और Android बीटा वर्जन 16.8 में नजर आ रहा है.

पुराने G आइकन में लाल, नीला, हरा और पीला चार अलग-अलग रंग के ब्लॉक नजर आते थे, नए लोगों में भी यही चार रंग है लेकिन अब आपको ब्लॉक नजर नहीं आएंगे. इसी के साथ आपको नया लोगो ग्रेडिएंट डिजाइन में और डायनामिक लुक में नजर आएगा.

G Logo बदलने का ये हो सकता है कारण

गूगल का लोगो बदलने के पीछे का मकसद क्या है, ये तो साफ नहीं है लेकिन ये इस बात का संकेत दे रहा है कि कंपनी तेजी से एआई पर अपना फोकस बढ़ा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल की अन्य सर्विस जैसे की जीमेल और गूगल मैप्स में फिलहाल नया G आइकन नजर नहीं आ रहा है.

गूगल की ओर से फिलहाल नए अपडेट के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये अपडेट 20 मई को होने वाले Google I/O 2025 इवेंट से ठीक पहले आया है. उम्मीद है कि इवेंट में कंपनी के नए लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी दी जा सकती है.

9टू5गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल यूजर्स को गूगल सर्च ऐप के जरिए नया लोगो को दिखने लगा है, लेकिन फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 16.8 में नए लोगो को स्प़ॉट किया गया है. नया लोगो पिक्सल स्मार्टफोन और चुनिंदा iOS डिवाइस पर नजर आ सकता है, वही पुराने नॉन पिक्सल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और वेब पर पुराना G लोगों ही नजर आएगा.

Related Articles

Back to top button