August 3, 2025 6:27 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
उत्तरप्रदेश

गए थे भिखारी बच्चों को रेस्क्यू करने, बच्चा चोर बताकर लोगों ने कर दी पिटाई; हैरान कर देगी ये कहानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भिखारियों को रेस्क्यू करने पहुंची टीम पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. एक अफसर को नट समाज के लोगों ने लाठी से पीटा तो दूसरी महिला अफसर के साथ गाली गलौज करने के साथ ही दांत से काटा गया है. नौबत यहां तक आ गई कि प्रशासनिक टीम को बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागना पड़ा. मामला लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में बंग्ला बाजार का है.

आरोप है कि नट समाज के लोगों ने बच्चा चोर बताकर टीम पर हमला किया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक डीएम लखनऊ के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की एक संयुक्त टीम सोमवार को बंग्ला बाजार पहुंची थी. यहां पकरी पुल पर कुछ बच्चे और महिलाएं भीख मांग रहे थे. इस टीम ने भीख मांग रहे बच्चों को रेस्क्यू किया ही था कि नट समाज के लोगों ने बच्चा चोर का शोर मचाते हुए टीम पर हमला कर दिया.

दो कर्मचारी घायल

इस घटना में प्रशासनिक अधिकारियों के में एक कर्मचारी सूर्यकम चौरसिया को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं एक महिला कर्मचारी कंचन भी घायल हुई है. इस घटना के संबंध में आशियाना थाना पुलिस ने तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. आरोपियों में आरती, अवध राम के अलावा पीली पगड़ी वाले एक स्थानीय नेता का भी नाम शामिल है. आरोप है कि रेस्क्यू अभियान के दौरान सरकारी कर्मचारियों की चप्पल से पिटाई की गई और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई.

वात्सल्य योजना के तहत चल रहा अभियान

यह अभियान टास्क फोर्स व संरक्षण अधिकारी मिशन वात्सल्य द्वारा शुरू किया गया है. फिलहाल टीम ने पकरी पुल से रेस्क्यू किए गए 5 बच्चों व महिलाओं को मेडिकल के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में तहरीर के आधार पर 2 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button