August 5, 2025 9:27 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
टेक्नोलॉजी

Jio और Airtel का नॉक आउट पंच, Vi और BSNL हो गए ‘ढेर’

Reliance Jio ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही ग्राहकों की जरूरत को समझ लिया, जिस बात का फायदा कंपनी को अब तक मिल रहा है. हर महीने जियो नए-नए ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ती जा रही है जिस वजह से इस वक्त भारत में रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स की संख्या है.

जहां एक ओर जियो नेटवर्क से लोग जुड़ते जा रहे हैं तो वहीं वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों की हालत खराब होती दिख रही है. हाल ही में ट्राई ने अप्रैल 2024 महीने का डेटा जारी किया है, चलिए जानते हैं कि अप्रैल में किस कंपनी ने सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स कमाए और गवाए हैं?

अप्रैल में रिलायंस जियो का हाल

TRAI डेटा के मुताबिक, अप्रैल में जियो ने 26 लाख 44 हजार 838 (2.64 मिलियन यानी) नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. नए ग्राहकों को जोड़ने के बाद अब रिलायंस जियो के पास कुल 47,24,08,690 (47.24 करोड़) ग्राहक हो गए हैं.

अप्रैल में Airtel का हाल

भारती एयरटेल ने अप्रैल में 1 लाख 70 हजार 658 (0.17 मिलियन) नए वायरलेस सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है. एयरटेल कंपनी सब्सक्राइबर्स के मामले में दूसरे पायदान पर है, नए सब्सक्राइबर्स जुड़ने के बाद अब कंपनी के पास कुल 38,99,74,695 ग्राहक हैं.

Vodafone Idea का अप्रैल में हाल

ट्राई द्वारा जारी किए गए डेटा से पता चला है कि Vi ने अप्रैल में 6 लाख 47 हजार 620 ग्राहकों को गंवाया है. ग्राहकों को गंवाने के बाद अब वीआई कंपनी के पास कुल 20,47,11,113 (20.47 करोड़) सब्सक्राइबर्स हैं.

BSNL-MTNL का कैसा है हाल?

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अप्रैल में 1 लाख 55 हजार तो वहीं एमटीएनएल ने 67 हजार 668 ग्राहकों को गंवाया है. ग्राहकों को गंवाने के बाद अब बीएसएनएल के पास 90,90,5,664 (9 करोड़ से ज्यादा) सब्सक्राइबर्स हैं.

अप्रैल 2025 में कुल 134.8 लाख लोगों ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए रिक्वेस्ट डाली थी. हर बार की तरह अप्रैल डेटा के हिसाब से भी रिलायंस जियो और एयरटेल का दबदबा बरकरार है लेकिन वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की स्थिति सब्सक्राइबर्स गंवाने के बाद बुरी हो गई है.

Related Articles

Back to top button