August 5, 2025 7:22 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
पंजाब

Jalandhar वालों के लिए नई मुसीबत, पनप रहा बड़ा खतरा, 15-20 दिन बाद…

जालंधर: मानसून सिर पर है, लेकिन जालंधर नगर निगम की तैयारियां अभी अधूरी नजर आ रही हैं। शहरभर में बरसात के पानी की निकासी के लिए बनाई गईं रोड गलियाँ लंबे समय से साफ नहीं हुई हैं। बारिश का पानी जब नालियों में से नहीं निकलेगा तो सड़कों पर जलभराव और गंदगी तय मानी जा रही है।

नगर निगम ने हर वार्ड में अस्थायी आधार पर सीवरमैन रखने की योजना तो बनाई है, लेकिन अभी तक न तो इन कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है और न ही यह तय है कि वे कब से काम शुरू करेंगे और कितना प्रभावी काम कर पाएंगे। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में भी रोड गलियों की सफाई की रफ्तार धीमी ही रहेगी। बारिश आने से पहले सुपर सक्शन मशीनों से सीवर लाइनों की सफाई की जानी चाहिए थी, लेकिन इस दिशा में भी कोई ठोस कदम नहीं उठ पाया है। बताया गया है कि इस काम के लिए जो टैंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी, वह अब तक चंडीगढ़ में मंज़ूरी के इंतज़ार में अटकी हुई है, जिसके चलते काम की शुरुआत तक नहीं हो सकी है।

अब स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि 15-20 दिन बाद शुरू होने जा रहा बरसाती सीजन जालंधर वासियों के लिए भारी परेशानियों वाला हो सकता है। सीवर लाइनों की जाम स्थिति के चलते जलभराव, कीचड़, गंदगी और बदबू जैसे हालात कई इलाकों में सामान्य बात हो सकते हैं। साथ ही, बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा। जालंधर नगर निगम की यह अधूरी और ढीली तैयारी शहरवासियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। समय रहते सफाई के काम में तेजी नहीं लाई गई तो मानसून के कुछ हफ्ते जालंधर के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button