August 5, 2025 9:24 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

एयर चीफ मार्शल के बाद अब रक्षा सचिव से मिले PM मोदी, सुरक्षा के हालात पर चर्चा के आसार

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो चुके हैं. हालात यह हो गए हैं कि भारत एक के बाद एक करके सभी तरह के संबंध खत्म करता जा रहा है. वहीं दिल्ली में पाकिस्तान को सबक सिखाने को लेकर बैठकों का दौर भी लगातार जारी है. भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.

रक्षा सचिव के साथ यह बैठक वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात के एक दिन (रविवार) बाद हुई है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच सुरक्षा के हालात पर चर्चा हुई.

नौसेना प्रमुख एडमिरल से भी मिले पीएम

इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने भी शनिवार को पीएम मोदी से मुलाकात की थी. तब एडमिरल ने पीएम मोदी को अरब सागर के अहम समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना के आला अफसर पीएम मोदी से मिलते रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले हफ्ते मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की थी जिसमें उन्होंने सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब देने के तरीके, लक्ष्य और समय पर फैसला लेने के लिए कम्पलीट ऑपरेशन फ्रीडम (Complete Operational Freedom) दी थी. इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. साथ ही पीएम मोदी ने आतंकवाद को करारा झटका देने के राष्ट्रीय संकल्प पर काम करने पर भी जोर दिया.

भारत ने लगाई कई तरह की पाबंदी

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के अगले दिन भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए, जिसमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर को बंद करना और राजनयिक संबंधों को कमतर करने समेत कई अन्य फैसले लिए गए थे. हालांकि जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया. किसी तीसरे देश के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार का व्यापार बंद कर दिया.

भारत की ओर से प्रतिबंधों का दौर जारी रहा. भारत ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा और लोक नीति के आधार पर पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के आयात पर पूर्ण पाबंदी लगा दी. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान से सभी डाक सेवाओं को भी सस्पेंड कर दिया. भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले जहाजों की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई.

Related Articles

Back to top button