July 6, 2025 3:52 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
गुजरात

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद लापता फिल्ममेकर महेश, क्रैश साइट से 700 मीटर दूर थी आखिरी लोकेशन

पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद कई परिवार अभी भी अपने लापता हुए अपने प्रियजनों की तलाश में लगे हैं. डीएनए सैंपल के जरिए मारे गए लोगों की पहचान कराई जा रही है. अब तक 87 शवों का डीएनए सैंपल के जरिए मिलान हो चुका है. विमान हादसे के बाद से लापता हुए एक फिल्म निर्माता के परिजन भी उनकी तलाश में जुटे हैं. परिजनों ने इसके लिए अपना डीएनए सैंपल भी दिया है.

एयर इंडिया विमान हादसे के बाद लापता हुए एक फिल्म निर्माता के परिवार ने डीएनए सैंपल दिए हैं क्योंकि उनके मोबाइल फोन की लोकेशन आखिरी बार दुर्घटना स्थल से महज 700 मीटर दूर मिली थी. पिछले हफ्ते 12 जून को दोपहर 1.39 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद लंदन जाने वाला विमान मेघानीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के कैंपस में हादसे का शिकार हो गया. हादसे में विमान में सवार 242 लोगों में से 241 और जमीन पर 29 अन्य लोगों की मौत हो गई.

हादसे के तुरंत बाद से मोबाइल स्विच ऑफ

महेश कलावाडिया जो नरोदा के रहने वाले हैं और उन्हें महेश जीरावाला के नाम से भी जाना जाता है. वह म्यूजिक एल्बम का निर्देशन करते हैं. उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि घटना वाले दिन वह दोपहर में लॉ गार्डन इलाके में किसी से मिलने गए थे.

Mahesh

उन्होंने कहा “मेरे पति ने मुझे दोपहर 1.14 बजे फोन करके बताया कि उनकी बैठक खत्म हो गई है और वे घर आ रहे हैं. हालांकि, जब वे वापस नहीं लौटे, तो मैंने उनके फोन पर कॉल किया, लेकिन वह स्विच ऑफ था. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई तो उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन से पता चला कि वे हादसे से महज 700 मीटर दूर थे.”

जांच के लिए परिवार ने दिया DNA सैंपल

पत्नी हेतल ने आगे कहा. “उनका फोन दोपहर 1.40 बजे (विमान के उड़ान भरने के एक मिनट बाद) स्विच ऑफ हो गया. उनका स्कूटर और मोबाइल फोन दोनों ही मिसिंग हो गए हैं. यह सब असामान्य है, क्योंकि वे घर आने के लिए कभी उस रास्ते (आखिरी लोकेशन के अनुसार) का इस्तेमाल नहीं करते. फिलहाल हमने यह जांचने के लिए डीएनए सैंपल जमा किए हैं कि क्या वे हादसे के दौरान जमीन पर मारे गए लोगों में से एक थे.”

फिलहाल महेश का परिवार उनके लापता होने से हैरान है कि वह वहां क्यों गए होंगे, जबकि यह उसका सामान्य रास्ता नहीं है. परिवार के लोगों ने आस-पास के सभी अस्पतालों में उसके बारे में पूछताछ की है. लेकिन महेश अभी भी लापता हैं. परिवार ने उनके बारे में जानकारी के लिए पोस्टर भी लगाए हैं. साथ ही नंबर भी दिए हैं.

अब तक 87 शवों की पहचान

विमान हादसे की वजह से मारे गए सभी लोगों के शव बुरी तरह से जल गए और क्षत विक्षत भी हो गए. साथ ही एक भी शरीर सही अवस्था में नहीं मिला. इस वजह से शवों को पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में अधिकारी इस भयानक त्रासदी के पीड़ितों की पहचान करने के लिए डीएनए के जरिए टेस्टिंग कर रहे हैं. जांच में लगे अधिकारियों ने बताया कि डीएनए मिलान के जरिए अब तक से 87 पीड़ितों की पहचान हो चुकी है और 42 शव उनके परिजनों को सौंपे भी जा चुके हैं.

Related Articles

Back to top button