August 3, 2025 8:37 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
व्यापार

Paytm ने कर दिखाया कमाल, 90 दिन में की 1911 करोड़ की कमाई

डिजिटल बैंकिंग कंपनी पेटीएम के दिन अब सुधर रहे हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च (चौथी तिमाही) के परिणाम जारी किए हैं और इसमें कंपनी का मुनाफा बेहतर हुआ है. इतना ही नहीं महज 90 दिन की इस अवधि में कंपनी की इनकम 1,911 करोड़ रुपये रही है.

पेटीएम ने जानकारी दी है कि कंपनी ने अपने ऑपरेशन पर फोकस बढ़ाया है. इससे उसकी प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार हुआ है. इस दौरान कंपनी का कैश बैलेंस भी बेहतर हुआ है और ये 12,809 करोड़ रुपये रहा है.

पेटीएम को हुआ बढ़िया मुनाफा

पेटीएम के मुताबिक कंपनी ने अपने कोर बिजनेस पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेस पर फोकस किया है, बाकी अन्य बिजनेस को री-स्ट्रक्चर किया है या उनसे बाहर आई है. इसका असर अब उसकी प्रॉफिबिलिटी पर दिख रहा है.

कंपनी का टैक्स देने से पहले का प्रॉफिट (EBITDA) 51 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछली तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 11 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 23 करोड़ रुपये रहा है.

चौथी तिमाही में कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 5 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है. ये बढ़कर 1,911 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के मार्जिन से लेकर कंट्रीब्यूशन प्रॉफिट तक सभी आंकड़े इस तिमाही में सुधरे हैं.

यूजर बेस भी हो रहा बेहतर

पेटीएम को बीच में अपने ग्राहकों की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब इसमें सुधार आ रहा है. चौथी तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) बढ़कर 5.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जीएमवी कंपनी के प्लेटफॉर्म पर होने वाले टोटल ट्रांजेक्शन यानी सेल-परचेज को दिखाता है. इस अवधि में कंपनी के एक्टिव मंथली ट्रांजेक्टिंग यूजर की संख्या 7.2 करोड़ हो गई है. वहीं पेटीएम के पेमेंट डिवाइस की संख्या 8 लाख बढ़ी है और टोटल 1.24 करोड़ पर पहुंच गई है.

Related Articles

Back to top button