August 6, 2025 1:47 am
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
पंजाब

लुधियाना में दर्जनों इलाकों में हुआ ब्लैक आउट, हो सकता था बड़ा हादसा!

लुधियाना : जालंधर बाईपास चौक के नजदीक पड़ती कपड़ों की एक प्रमुख फैक्टरी में सफेदे के पेड़ों की ट्रीमिंग करने के लिए लाई गई क्रेन पलटने से बिजली के कई खंभे और बिजली की लाइनें टूट कर मुख्य मार्ग पर बिखर गईं। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया।

 पावरकॉम के छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एस.डी.ओ. शिव कुमार ने बताया कि जालंधर बाईपास चौक के नजदीक रैडीमेड कपड़े बनाने वाली एक प्रमुख फैक्ट्री के संचालकों द्वारा फैक्ट्री के आसपास लगे सफेदे के पेड़ कटवाने के लिए क्रेन मंगवाई गई थी। इस दौरान एक बड़ा पेड़ क्रेन के ऊपर गिर गया तथा क्रेन अनियंत्रित होकर बिजली के कई खंभों और हाई वोल्टेज लाइनें पर आ गिरी। उन्होंने बताया कि हादसा बाद दोपहर करीब 4 बजे हुआ है जिसमें क्रेन बिजली के खंभों पर गिरने के तुरंत बाद भी सड़क पर बिजली की तारों के जाल बिखर गए और दर्जनों इलाकों में बिजली की सप्लाई गुल हो गई। एस.डी.ओ. शिव कुमार के मुताबिक हादसे के कारण पावरकॉम को करीब 4 से 5 लाख रुपए का माली नुकसान हुआ है जिसका सही एस्टीमेट अभी बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही वह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके में बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास छेड़ दिए गए। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण प्रभावित हुए कई इलाकों का लोड तुरंत प्रभाव से ही अन्य ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट कर कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई और अन्य इलाकों में बिजली की सप्लाई बहाल करने के लिए पावर कॉम विभाग के कर्मचारी देर रात तक मौके पर डटे रहे। पावरकॉम को हुए भारी आर्थिक नुकसान की भरपाई करने के लिए क्रेन वाले के खिलाफ थाना सलेम टाबरी की पुलिस को लिखित शिकायत दे दी गई है जिसके बाद पुलिस क्रेन को रिकवर कर थाने ले गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button