August 6, 2025 11:36 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
मध्यप्रदेश

आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल

रतलाम:  रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन में मंत्री विजय शाह के द्वारा सेना की महिला अधिकारी के बारे में शर्मनाक बयान देने के विरोध में कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। यहां पर कोर्ट चौराहे पर कांग्रेसियों ने मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया और उनके फोटो को चप्पलों से पीटा। इस दौरान रतलाम पुलिस मंत्री शाह का पुतला बचाती नजर आई। जिसको लेकर कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करवाते हुए देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री का बचाव करने का आरोप लगाया।

बुधवार को कोर्ट चौराहे पर कांग्रेस ने एकत्रित होकर सबसे पहले तो मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की और उनके फोटो पर चप्पलों से मारा और कुचला। इसके बाद यहां पर मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान यहां पर पुलिस जलते पुतले को बचाने की कोशिश करती नजर आई जिसको लेकर यहां पर कांग्रेस ने भी विरोध किया और कहा कि सेना का अपमान करने वाले मंत्री शाह का पुतले को क्यों बचाया जा रहा है यह देश का अपमान है। इस दौरान यहां पर कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष, संगीता कांकरिया, वुसत जैदी, नीलेश शर्मा, यश दावे सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंत्री विजय शाह का विवादित बयान

दरअसल मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह के द्वारा महू में एक विवादित बयान को लेकर विरोध शुरू हो गया है। जहां उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक बयान पर दिया था।  इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री विजय शाह ने मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अमर्यादित बयान दिया था। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। शाह ने कहा था जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।

पूरे देश में विरोध, इस्तीफे की मांग

मंत्री विजय शाह के मंच से टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है। कांग्रेस ने इस बयान को महिला विरोधी और सेना के सम्मान के खिलाफ बताया है। पार्टी ने मंत्री से माफी की मांग की है और राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप की अपील की है।

Related Articles

Back to top button