August 3, 2025 8:34 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
सरगुजा संभाग

GPL-3 पर JCC क्लब जगदीशपुर का क़ब्ज़ा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने दिया चैंपियंस को ट्रॉफी*

रोमांचक आतिशबाजी के बीच फ्लड नाइट क्रिकेट का समापन।*

 

 

पत्थलगांव–/ ग्राम जगदीशपुर ग्राम सोठी की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। फायनल मैच में मुख्यातिथि श्रीमती कौशल्या विष्णुदेव साय द्वारा टॉस कराकर शुभारंभ करते हुए फाइनल में पहुंचे दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों से परिचित कराया गया।JCC जगदीशपुर के टिम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 51 रनांे का लक्ष्य स्टार इलेवन सोठी के सामने खड़ा कर दिया।
फाइनल में पहुंची दोनांे ही टीम सर्व श्रेष्ठ रही । फाइनल मैच में अंत तक निर्णय करना मुश्किल है कि कौन टीम विजेता है।क्योंकि क्रिकेट अनिश्चिताओ का खेल है बातें कौशल्या विष्णुदेव साय ने ग्राम पंचायत गझियाडीह में आयोजित फ्लड लाइट जीपीएल सीजन 3 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ी जीत दर्शकों की हुई है। जिन्हे आज फाइनल मैच के रूप में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला है। जहां मैच में अंत तक रोमांच बना रहा। वही मुख्यातिथि कौशल्या साय द्वारा विजेता व विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के कर कमलों से उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
27 मई से शुरू हुआ यह प्रतियोगिता में 32 टीमांे के बीच हुआ मुकाबला ग्राम पंचायत गंझियाडीह में जीसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा ग्रामीण स्तरीय सात चार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दस दिवस तक आयोजित प्रतियोगिता में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। JCC जगदीशपुर व STAR इलेवन सोठी की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। फायनल मैच में ग्राम जगदीशपुर के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित आठ ओवरों में 51 रनांे का लक्ष्य खड़ा कर दिया। इसका पीछा करने उतरी सोठी की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में आंकड़ा पहुंचा नहीं पाई। इसके उपरांत कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोलू को मैंन आफ द सीरीज का अवॉर्ड विशिष्ट अतिथि वेदप्रकाश भगत जिला पंचायत सदस्य एवं मैंन आफ द मैच शरद रजवाड़े को विशिष्ट अतिथि मुक्तेश्वर साय भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वेस्ट बॉलर बलराम को सरपंच हेमलता पैंकरा वेस्ट बेस्टमैन गोलू उड़ेल को भाजयुमो महामंत्री कमल यादव वेस्ट फील्डर बंटी को शिशुपाल यादव प्रबंधक कोनपारा एवं वेस्ट कीपर शोमिल को भाजयुमो उपाध्यक्ष शिवकुमार साय वेस्ट अंपायर नंदकिशोर साहू को पूर्व सरपंच जयकृष्ण साय पैंकरा के हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोलू मिश्रा, हनुमान पारीक,संगीता पैंकरा,पंकज गुप्ता,दीपक राम,गोपेशचंद्र साय,संपति साय,बैजनाथ साय,शिवप्रसाद गुप्ता,केदार यादव , जसमत साय, एल एस सिदार,जे के सिदार सुखराम निराला मुन्ना साय अमरजीत सिंह ,अरुण गुप्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button