July 2, 2025 5:30 pm
ब्रेकिंग
चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ा रहा… वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर तेजस्वी यादव का हमला बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण ने बढ़ाई लोगों की चिंता, दस्तावेज जुटाने को लेकर अफरातफरी CCTV कैमरे, 12 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड, फिर भी… जयपुर के महारानी कॉलेज में बनी 2 मजार अनुपमा के इन चमकते सितारों ने छोड़ी दुनिया, अब कभी नहीं दिखेंगे पर्दे पर विराट कोहली-रोहित शर्मा का टूट जाएगा दिल, टीम इंडिया की इस सीरीज पर आई बुरी खबर HDFC बैंक की इस कंपनी ने की धमाकेदार लिस्टिंग, क्या आगे भी बनेगा पैसा? यहां है जवाब YouTube पर कब मिलता है सिल्वर बटन, क्या 1 लाख व्यू होने से बनेगा काम? आषाढ़ माह के आखिरी प्रदोष व्रत पर ऐसे करें भोलेनाथ को प्रसन्न, मनोकामना होगी पूरी! लड़ाई इजराइल-अमेरिका से, लेकिन ईरान ने सबसे बड़ा एक्शन तालिबान पर ले लिया स्किन पर नहीं दिखेगा उम्र का असर, बस डाइट में शामिल करें ये 5 एंटी-एजिंग फूड्स
पंजाब

पंजाब में बड़ा हादसा, परिवार सहित नहर में गिरी कार, पलों में उजड़ी खुशियां

दोराहा : गत शाम निकटवर्ती गांव दबुर्जी के पास एक आर्टिका कार पी.बी.10 डी.जैड. 8500, जिसमें एक परिवार के 4 सदस्य बैठे थे, अचानक नहर में गिर गई। कुछ लोगों ने कार को नहर में गिरते देखा तो अलार्म बजाकर लोगों को बुलाया और कार सवारों को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार चालक रुपिंदर सिंह की मौत हो गई, जबकि गुरविंदर सिंह की पत्नी पलविंदर कौर की हालत गंभीर है। राहगीरों ने बताया कि कार में सवार दो लड़कियों हरलीन कौर और हरगुन कौर को बचा लिया गया है। कार गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया।

ए.एस.आई. ने इस बारे क्या कहा?

घटनास्थल पर मौजूद दोराहा थाने के ए.एस.आई. सतपाल सिंह ने बताया कि परिवार गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद जनता नगर लुधियाना में अपने घर लौट रहा था और जैसे ही कार गांव दबुर्जी के पास पहुंची तो अचानक नहर में गिर गई। जब तक लोग कार सवारों को बाहर निकालते तब तक चालक की मौत हो चुकी थी और 3 अन्य सदस्यों को लोगों ने बाहर निकाल लिया, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। कार नहर में कैसे गिरी, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button