August 7, 2025 8:45 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

ट्यूशन जा रही नाबालिग लड़की के साथ वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस

बरनाला: स्थानीय दाना मंडी रोड पर एक नाबालिग लड़की के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। ट्यूशन जा रही लड़की से दो अज्ञात लुटेरे उसका मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। यह घटना गली नंबर 7, दाना मंडी रोड के पास हुई जहां अपराधियों ने सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस संबंध में प्रभजोत कौर पुत्री कुलवंत सिंह, निवासी बरनाला ने बताया कि वह हर रोज की तरह उस दिन भी ट्यूशन पढ़ने के लिए अपने घर से गली नंबर 7 की ओर जा रही थी। जब वह गली के मोड़ पर पहुंची, तो एक काले रंग के मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके पास आए और उसके हाथ में पकड़ा हुआ वीवो कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन छीन लिया।

इमरजेंसी पर की कॉल वारदात के तुरंत बाद, प्रभजोत ने 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सब-इंस्पेक्टर जगसीर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच की। मौके पर जांच और सीसीटीवी फुटेज चेक पुलिस ने मौके का जायजा लेने के साथ-साथ इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। मौके पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन अभी तक लुटेरों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस ने प्रभजोत को संबंधित थाने में लिखित शिकायत देने को कहा ताकि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वारदात को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।  इस घटना के बाद इलाके के निवासियों में डर का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, खासकर स्कूल या ट्यूशन जाने वाली बच्चियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। यह वारदात साबित करती है कि शहर में लुटेरों के हौसले कितने बढ़े हुए हैं। पुलिस को इन वारदातों को रोकने के लिए गंभीरता से कार्रवाई करना आवश्यक है। दिनदहाड़े लूट की ये घटनाएं दर्शाती हैं कि युवा लड़कियों की सुरक्षा के लिए और कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button