August 5, 2025 9:01 pm
ब्रेकिंग
दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम
मध्यप्रदेश

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना

खंडवा : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में भी भारतीय सेना के लिए विशेष अनुष्ठान हुआ है। जिसके तहत भगवान ओंकारेश्वर का विशेष पूजन किया गया है। साथ ही यह कामना की गई है, कि भारतीय सेना को हर मोर्चे पर विजय प्राप्त हो और जहां भी हमारी सेना खड़ी हो वहां हमारा तिरंगा शान से लहराए। वहीं भारत सरकार को बधाई देने के साथ ही पीओके को भारत में मिलाकर 51 शक्तिपीठों में शामिल हिंगलाज माता मंदिर तक कॉरिडोर बनाने की भी प्रार्थना की गई है।

ओंकारेश्वर मंदिर के पुरोहित पंडित डंकेश्वर दीक्षित ने बताया कि हमारी सेना ने पराक्रम दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला लिया है। ओंकारेश्वर भगवान की विशेष पूजा, अर्चना कर हमने भारतीय सेना की इसी तरह हमेशा विजय हो इसकी कामना की है। साथ ही इस काम के लिए भारत सरकार को भी बधाई और हमारी भोले बाबा से यह प्रार्थना है, कि जल्दी ही हमारी सेना पीओके को भारत में मिलाकर 51 शक्तिपीठों में शामिल हिंगलाज माता मंदिर को भी भारत में मिला लेगी और वहां भी कॉरिडोर बनेगा। जिससे भारत के श्रद्धालु वहां सरलता से दर्शन कर सकेंगे ऐसी प्रार्थना की है।

Related Articles

Back to top button