August 5, 2025 10:32 pm
ब्रेकिंग
सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच...
मनोरंजन

करिश्मा कपूर के Ex-हस्बैंड संजय कपूर का निधन, पोलो खेलते हुए आया हार्ट अटैक, चली गई जान

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. गुरुवार देर रात उनकी मौत की खबर सामने आई है. वो UK में थे. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से उनकी जान चली गई. वो पोलो खेल रहे थे, उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

संजय कपूर हॉर्स पोले खेल रहे थे. उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वो घोड़े से नीचे गिर गए. उन्हें मेडिकल हेल्प दी गई, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. वो ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे. हैरानी की बात ये है कि कुछ घंटे पहले ही संजय ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर रिएक्ट किया था.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर क्या कहा था?

गुरुवार को एअर इंडिया का एक विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गया था, जिसमें 242 लोग सवार थे. उस मामले पर दुख जाहिर करते हुए संजय कपूर ने X पर लिखा था, “अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान के क्रैश होने की खबर भयानक है. मेरी प्रार्थना सभी प्रभावित परिवारों के साथ है. इस कठिन समय में उन्हें हिम्मत मिले.”

कब हुई थी करिश्मा कपूर संग शादी?

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी. दोनों का रिश्ता लगभग 13 सालों तक चला था. हालांकि, फिर 2016 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. करिश्मा से अलग होने के बाद साल 2017 में संजय ने प्रिया सचदेव के साथ शादी की थी.

पिछले लगभग 8 साल से दोनों खुशी-खुशी जिंदगी गुजार रहे थे. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. संजय कपूर और प्रिया सचदेव का एक बेटा भी है, जिसका नाम Azarias है. उसकी उम्र अभी सिर्फ 7 साल है. शादी के एक साल बाद साल 2018 में Azarias का जन्म हुआ था. करिश्मा कपूर के साथ भी संजय के दो बच्चे हैं. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है और एक बेटा है, जिसका नाम कियान है.

Related Articles

Back to top button