August 5, 2025 7:27 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
टेक्नोलॉजी

दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन कौनसा है, क्या भारत के पास है ये अचूक हथियार?

भारत-पाकिस्तान के बीच का तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तान ने तुर्की और दूसरे देशों के हथियारों के भरोसे भारत को निशाना बना रहा है. हालांकि भारत ने उनके सभी ड्रोन को चकनाचूर कर दिया है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रोन कौनसा है? क्या भारत के पास ऐसा अचूक हथियार है. आपको जानकर खुशी होगी कि भारत के पास दुनिया का सबसे पावरफुल और खतरनाक ड्रोन MQ9 Reaper है. इस ड्रोन के फीचर्स आपको हैरान कर देंगे.

दुनिया का सबसे खतरनाक MQ-9 Reaper ड्रोन

MQ-9 Reaper दुनिया का सबसे खतरनाक और एडवांस्ड ड्रोन माना जाता है. इसे अमेरिका ने बनाया है और इसका इस्तेमाल दुश्मन की निगरानी, जासूसी और हमला करने के लिए किया जाता है. ये ड्रोन बहुत लंबे समय तक और ऊंचाई पर उड़ सकता है. इसके अलावा दुश्मन के ठिकानों पर चुपके से सटीक हमला कर सकता है.

इस ड्रोन की सबसे खास बात है इसकी ताकत और रेंज. MQ-9 Reaper की उड़ान की रेंज करीब 1900 किलोमीटर है और ये 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. इसकी रफ्तार लगभग 482 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये ड्रोन एक बार में 1800 किलोग्राम तक फ्यूल लेकर उड़ान भर सकता है और 1700 किलोग्राम तक हथियार भी ले जा सकता है.

कैसे होता है कंट्रोल?

MQ-9 Reaper को जमीन पर बैठे दो कंप्यूटर ऑपरेटर्स वीडियो गेम की तरह कंट्रोल करते हैं. इसकी लंबाई 36.1 फीट, विंगस्पैन 65.7 फीट और ऊंचाई 12.6 फीट होती है. इसका खाली वजन करीब 2223 किलोग्राम होता है.

हथियारों की बात करें तो इसमें 7 हार्ड प्वाइंट होते हैं. इस पर 4 AGM-114 हेलफायर मिसाइलें लगती हैं, जो हवा से जमीन पर सटीक हमला करती हैं. इसके अलावा इसमें दो GBU-12 Paveway II लेजर गाइडेड बम भी लगाए जाते हैं. ये हथियार इसे और भी खतरनाक बनाते हैं.

क्या भारत के पास ये ड्रोन है?

अब सवाल आता है कि क्या भारत के पास ये ड्रोन है? तो इसका जवाब है हां भारत और अमेरिका के बीच MQ-9 Reaper ड्रोन की डील पहले ही हो चुकी है. इस डील की कुल कीमत करीब 34,500 करोड़ रुपये है. भारत में इन ड्रोन्स के मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉलिंग के लिए एक खास फैसिलिटी भी तैयार की गई है. जिससे इनका रख-रखाव देश में ही किया जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button