August 5, 2025 5:56 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
देश

फौज को 2-3 दिन का समय और मिलना चाहिए था- PAK के साथ सीजफायर पर बोले पूर्व DGP एसपी वैद

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद खास उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. उनका कहना है कि भारतीय फौज को कम से कम 2-3 दिन और मिलना चाहिए था ताकि पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई जा सके. कश्मीर मसले पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता करने की बात पर पूर्व डीजीपी ने कहा कि यह 2 देशों का मामला है और इसे हम सुलझा लेंगे.

अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “बतौर भारतीय होने के नाते, मैं चाहता था और मुझे विश्वास है कि हर भारतीय भी यही चाहते होंगे कि पाकिस्तान को चोट पहुंचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बल को 2-3 दिन और मिलने चाहिए थे.”

देश ईगो के आधार पर नहीं चलता हैः पूर्व DGP वैद

उन्होंने आगे कहा कि परसों रात तक जिस तरह से हमारी फौज ने पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई. वो घुटनों पर आए. इसी तरह से हमें 2-3 दिन और मिलने चाहिए थे. उन्होंने यह भी कहा कि सीजफायर ठीक है. बहुत सारे फैक्ट्स ऐसे हैं जो हमारी लीडरशिप जानती है, मुझे या आपको नहीं पता होता है.

पूर्व पुलिस महानिदेशक ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में बहुत सारे मसले होते हैं जिनका ध्यान देना पड़ता है, और यह देशहित में होता है. सरकार को देश के व्यापक हित को देखना पड़ता है, देश के लिए आगे बढ़कर देखना पड़ता है और देश ईगो के आधार पर काम नहीं करता है.”

कश्मीर के लिए तीसरी पार्टी की जरुरत नहींः वैद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच छिड़े संघर्ष को अमेरिकी मध्यस्थता के साथ संघर्षविराम को लागू किया गया. इस बीच संघर्षविराम को लेकर अहम भूमिका निभाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से ‘कश्मीर मुद्दे’ पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की उत्सुकता दिखाने पर, पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “जहां तक ​​कश्मीर मसले का सवाल है, भारत की घोषित नीति यह है कि हम इस मसले में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का स्वागत नहीं करते हैं, यह शिमला समझौते के अनुसार है, यह 2 देशों के बीच का आपसी मामला है और हम लोग इसे हल करने के लिए एक साथ बैठेंगे.”

जम्मू-कश्मीर के आपसी समझ को लेकर केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “शिमला समझौते के मुताबिक आपसी विवाद को हम दोनों देशों को निपटाना है. आपस में बैठ कर मसले को सुलझाना है, इसमें तीसरी पार्टी की जरुरत नहीं है. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और PoK में जवाबी कार्रवाई की थी, जिसके बदले में पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया. दोनों देशों के बीच छिड़े संघर्ष पर कल शनिवार को अमेरिका की मध्यस्थता के बाद सीजफायर का ऐलान कर दिया गया.

Related Articles

Back to top button