August 6, 2025 11:14 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
हिमाचल प्रदेश

पहलगाम में गोलीबारी से 24 घंटे पहले आतंकियों ने इस महिला से पैक कराई थी 2 चीजें, दिए थे 500 के पांच नोट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद से ही NIA पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. तो कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जांच टीम हर एंगल से पूछताछ कर रही है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है.

आतंकवादियों ने AK-47 और M4 राइफल से गोली चलाई थी. जांच टीम को बैसरन घाटी से कारतूस भी मिले हैं. इसके अलावा आतंकियों ने हमले से 24 घंटे पहले एक स्थानीय परवेज के घर पर खाना खाया था और चावल के साथ साथ मसाले भी पैक कराए थे. आतंकियों ने परवेज की पत्नी को इसके एवज में पांच पांच सौ के पांच नोट दिए थे.

आतंकियों के कराया था खाना पैक

NIA ने पिछले दिनों परवेज और बशीर को गिरफ्तार किया था. टीम ने इनसे लंबी पूछताछ की है. इसके अलावा एक स्टार प्रोटेक्टेड गवाह’ ने बताया कि घटना से पहले आतंकियों ने परवेज के घर से खाना मांगा था. इसके अलावा कुछ कच्चा खाना पैक भी कराया था.

आतंकी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे परवेज के घर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पहले तो खाना खाया उसके बाद बैसरन की सुरक्षा को लेकर जानकारी ली. आतंकियों ने जाने से पहले परवेज की पत्नी से कुछ मसाने और कच्चे चावल पैक कराए थे. इसके बदले आतंकियों ने परवेज की पत्नी को 2500 सौ रुपये दिए थे.

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए थे. इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा था. जो लोग कलमा नहीं पढ़ पाए थे उन्हें आतंकियों ने गोली मार दी थी. भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों का खात्मा किया था.

Related Articles

Back to top button