August 10, 2025 12:09 am
ब्रेकिंग
विश्व आदिवासी दिवस पर फरसाबहार में सर्व आदिवासी समाज ने निकाली रैली ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा जेल में बन्द भाईयो के कलाइयों पर बांधी राखी खाने की शौकीन तृप्ति डिमरी ऐसे रखती हैं खुद को फिट, बताया वर्कआउट रूटीन बेडरूम में बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस कर रही थी पत्नी, पति ने उसी से करवा दी शादी… फिर विदा भी किया झांसी में जेल के अंदर दिखे राखी के रंग… बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांंधा प्यार भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षाबंधन का जश्न, स्कूली बच्चों ने SSP और जवानों को बांधी राखी ‘रात बिताने के लिए लड़की दो…’, होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड देशभर में रक्षा बंधन की धूम, PM मोदी ने स्कूली छात्राओं से बंधवाई राखी चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, कई डिब्बे पटरी से उतरे… सभी ट्रेंनें रद्द दिल्ली-NCR वाले आज इन इलाकों में गाड़ी से न जाएं, जाम पर पुलिस ने किया अलर्ट
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश को मिली एक और वंदे भारत, इस शक्तिपीठ पर भी होगा ठहराव, ये रहेगा रूट

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. वंदे भारत एक्सप्रेस जो देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के खजुराहो के बीच चलती है. उसे अब एक नया हॉल्ट मिल गया है. हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब एमपी के दतिया जिले में भी रुकेगी. इससे दतिया के यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे. इस ट्रेन को लोकसभा सांसद संध्या राय ने हरी झंडी दिखाकर दतिया से रवाना किया.

लंबे समय से दतिया के लोगों की मांग थी कि यहां वंदे भारत एक्सप्रेस का हॉल्ट हो. अब रेलवे ने दिया में ट्रेन के हॉल्ट का निर्णय ले लिया है. आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22469/22470 का दतिया में हॉल्ट शुरू गया है. दतिया में ट्रेन दो मिनट रुकेगी. हालांकि अभी दतिया में ट्रेन का हॉल्ट अस्थाई होगा. वंदे भारत को ट्रेन को हरी झंडी दिखाने पहुंची सांसद संध्या राय ने कहा कि ये दतिया जिले और यहां के लोगों के लिए ये एक बहुत बड़ी सौगात है.

ट्रेन का टाइम टेबल भी बदला

वहीं रेलवे की ओर से दतिया में वंदे भारत का हॉल्ट होने के चलते ट्रेन का टाइम टेबल भी बदला गया है. झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलने वाली ये वंदे भारत ट्रेन सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर दतिया पहुंचेगी और 10 बजकर 1 मिनट पर यहां से रवाना होगी. वहीं, खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 6 बजकर 42 मिनट पर दतिया पहुंचेगी. इसके बाद 6 बजकर 44 मिनट पर ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएगी.

अब ट्रेन के झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंंचने का समय भी बदल गया है. पहले ट्रेन झांसी 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचती थी, लेकिन अब 10 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी. बता दें कि दतिया में वंदे भारत एक्सप्रेस का हॉल्ट होने की वजह से दिल्ली या खुजराहो से दतिया के शक्तिपीठ माता पीतांबरा के दर्शन करने आने वाले लोगों को आसानी होगी.

Related Articles

Back to top button