August 3, 2025 10:16 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से 6 मई को एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था. 10वीं में 76.22 प्रतिशत और 12वीं में 74.48 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 6 मई को एमपी बोर्ड का रिजल्ट आया 7 मई को एक छात्र ने अपने घर की छत से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की. क्योंकि वह 10वीं कक्षा में दो बार फेल हो गया था.

ये मामला रतलाम के मोमिनपुरा इलाके से सामने आया है, जहां 7 मई की रात को ये घटना घटी. जहां दसवीं क्लास में लगातार दूसरी बार फेल होने से परेशान होकर एक 17 साल के स्टूडेंट ने जान देने की कोशिश की. यह छात्र अपने घर की तीसरी मंजिल से कूद गया. बच्चे के छत से कूदने का वीडियो भी सामने आया है. सुसाइड की कोशिश के दौरान का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र

वीडियो में छात्र तीसरी मंजिल से सीधा नीचे कूद जाता है. बताया जा रहा है कि छात्र ने बड़े भाई की डांट से नाराज होकर यह कदम उठाया. बड़े भाई ने उसे लगातार दूसरी बार फेल होने पर डांट लगाई थी और कहा था कि अगर पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो काम पर लग जा. ये बात छोटे भाई को इतनी नागवार गुजरी कि वह 7 मई की देर रात तीसरी मंजिल की छत पर गया और सीधे नीचे सड़क पर कूद गया.

इंदौर में चल रहा छात्र का इलाज

आत्महत्या कि कोशिश की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से तुरंत गंभीर रूप से घायल स्टूडेंट को रतलाम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. अब इंदौर में छात्र का इलाज चल रहा है. वही माणक चौक थाना पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है. इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं, जब फेल होने से आहत होकर छात्र-छात्राएं आत्महत्या जैसा कदम उठा लेते हैं. हालांकि मोमिनपुर के छात्र को वक्त रहते अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और उसकी जान बचा ली गई. अब उसका इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button